प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चौक एरिया में आग से होने व्यापारियों के होने वाले बड़े नुकसान को बचाने का बस एक ही रास्ता शेष है। वह ये कि यहां पर जवानों के साथ एक छोटा ही सही फायर टेंडर चौबीसों घंटे लगा दिया जाय। यदि यह जवान व फायर टेंडर कोतवाली में भी खड़ा करा दिए जाएं तो घटना के वक्त रोड तक पर लगने वाली बाजार से पहुंचने में बिलंब नहीं होगा। यहां मौजूद जवान इस फायर टेंडर के साथ आग को बढऩे से तुरंत रोक लेंगे। तब तक किसी भी सूरत सिविल लाइंस फायर स्टेशन से बड़ी गाड़ी व जवान पहुंच कर रेस्क्यू करके आग बुझा लेंगे। यह कहना है चौक के कुछ व्यापारियों का।

सुरक्षा का बंदोबस्त करेंगे व्यापारी
हालांकि बरामदा मार्केट में लगी इस आग के बाद अब व्यापारी सुरक्षा को लेकर खुद भी एक्टिव हो गए हैं। व्यापारियों ने कहा कि वह खुद जल्द ही एकजुट होकर बैठक करेंगे। इसके बाद इमरजेंसी और तत्काल राहत के लिए सभी दुकानों में छोटे फायर इंस्टीग्यूशर रखने का प्लान बनाया जाएगा। इसके बाद सामूहिक रूप से हर दुकान के लिए इसकी खरीद की जाएगी। ताकि जरूरत पडऩे पर इस इंस्टीग्यूशर के जरिए तत्काल खुद भी आग को व्यापारी कंट्रोल कर लें। कहते हैं कि एक छोटा फायर टेंडर चौक एरिया में हर वक्त तैनात किया जाना चाहिए। इससे दुकानों या मकानों में आग लगने पर फौरन बुझाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया जाए।

चौक में बिजली विभाग द्वारा खंभों पर लगाए गए तार काफी पुराने व जर्जर हो गए हैं। तार इस तार को बदला जाना चाहिए। चौक के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सुरक्षा से जुड़ा मामला है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से जल्द ही बरामदा मार्केट के हम व्यापारी बैठक करेंगे। इतना बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है। चौक में हमेशा एक फायर विभाग की गाड़ी जवानों के साथ लगाई जानी चाहिए।
मजहर, व्यापारी बरामदा मार्केट

चौक बरामदा मार्केट वर्षों पुरानी मार्केट है। कई व्यापारी एक दो पीढ़ी से यहां व्यापार करते आ रहे हैं। इस मार्केट में आग की यह पहली घटना है। हालांकि मार्केट के व्यापारी एक जुट होकर आग से सुरक्षा का प्लान खुद जल्द भी तैयार करेंगे। क्योंकि व्यापारिक एरिया है इस लिए एक छोटा फायर टेंडर कोतवाली में होना चाहिए।
उज्ज्वल टंडन, व्यापारी बरामदा मार्केट

चौक शहर एक बड़ा व्यापारिक एरिया है। इसलिए आग से सुरक्षा को लेकर यहां प्रशासनिक स्तर पर ठोस इंतजाम किए जाने चाहिए। कोतवाली चौक में जगह है। सड़कों पर भीड़ रहती है, इस लिए चौक कोतवाली में हर वक्त फायर विभाग की एक गाड़ी होनी चाहिए। इससे आग तत्काल बुझाई बुझाकर व्यापारियों के नुकसान को बचाया जा सकता है।
मो। आमिर, युवा व्यापार मण्डी चौक महामंत्री