पांच विषयों में दाखिला लेने के लिए कट आफ जारी, 24 से शुरू होगी काउंसिलिंग की प्रक्रिया

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साथ ही उसके संघटक कालेजों में भी अब परास्नातक कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के प्रमुख संघटक कालेज सीएमपी डिग्री कालेज में हिन्दी, राजनीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान में परास्नातक दाखिले के लिए काउंसिलिंग 24 जुलाई को होगी। परास्नातक प्रवेश समिति के कोआर्डिनेटर डॉ। संजय सिंह ने शनिवार को कटआफ जारी करते हुए 24 जुलाई को अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा है।

हिन्दी : सामान्य 75 या उससे अधिक, ओबीसी 70 या अधिक और एससी श्रेणी में 65 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी

राजनीतिशास्त्र : सामान्य 110 या अधिक, ओबीसी 105 या अधिक, एससी श्रेणी में 95 या उससे अधिक व सभी एसटी

दर्शनशास्त्र : सामान्य 40 या अधिक, ओबीसी 35 या अधिक, एससी श्रेणी 30 या उससे अधिक अंक

वनस्पति विज्ञान : सामान्य 60 या अधिक, ओबीसी 50 या अधिक, एससी श्रेणी 40 या अधिक और सभी एसटी

ईश्वर शरण में कल से चलेगी क्लासेज

ईश्वर शरण डिग्री कालेज में बीए, बीकाम व बीएससी प्रथम वर्ष मैथ्स व बायो ग्रुप की क्लासेज 24 जुलाई से शुरू हो रही है। प्राचार्य डॉ। आनंद शंकर सिंह ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी महाविद्यालय की समय सारिणी के अनुसार क्लासेज में समय से उपस्थित हों।

एलएलबी में हुआ 37 दाखिला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार को भी चलती रही। प्रवेश भवन पर सभी श्रेणियों में कुल 37 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है।