-श्रीरामजन्म भूमि पूजन के मद्देनजर घोषित किया गया है हाई अलर्ट

-जिले के 212 बैरियर चौराहों को चेक कर एसएसपी ने दिये निर्देश

-वाहनों को चेककर जिले के अंदर आने का दिया गया आदेश

PRAYAGRAJ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मद्देनजर जिले में अलर्ट नजर आ रही है। एसएसपी ने तमाम पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों को सतर्कता के आदेश दिए हैं। इसी को लेकर मंगलवार को एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने अरबन और रूरल एरिया में चेकिंग की। साथ ही नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बेहद चौकसी के साथ ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं।

बढ़ाई गई चौकसी

एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थान जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बड़े हनुमान मंदिर, इंदिरा भवन, सुभाष चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड, आनंद भवन, चंद्र शेखर आजाद पार्क, पत्थर गिरजाघर, खुसरो बाग समेत तमाम जगहों पर चौकसी के साथ सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने इन जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया। डयूटी के दौरान अलर्ट ना मिलने वाले कुछ पुलिसकर्मी को सख्त हिदायत दी।

-05 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले में पुलिस रहेगी अलर्ट

-उकसाने की नीयत से आतिशबाजी पर लगाई गई है रोक

-जिले में खुफिया विभाग के साथ तमाम पुलिसकर्मी सड़कों पर करेंगे गश्त

-पुलिस अफसरों ने शहर और देहात के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाई

-भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी रखेंगे नजर

किसी तरह का जुलुस वगैरह नहीं निकाला जाएगा। शहरवासी अपने-अपने घरों के दरवाजे के सामने दीप जलाकर दीपोत्सव मना सकते हैं। पुलिसकर्मियों को वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

-अभिषेक दीक्षित, एसएसपी प्रयागराज