-पॉलिटेक्निक में चल रही है दाखिले की प्रक्रिया

ALLAHABAD: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) ख्0क्भ् के क्रम में चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत थर्ड फेज की वैकेंट सीटों का प्रर्दशन क्म् जून को किया जाएगा। जबकि सीटों का आवंटन परिणाम ख्0 जून को जारी होगा। ऑनलाइन काउंसलिंग में चौथे चरण का सीट आवंटन परिणाम ख्ब् जून को अभ्यर्थी देख सकेंगे।

आगे के लिए भी मान्य काउंसलिंग शुल्क

उधर, तृतीय और चौथे चरण की काउंसलिंग के लिए जारी किए गए डायरेक्शन में कहा गया है कि एक बार काउंसलिंग शुल्क जमा करने के उपरांत इसे वापस नहीं किया जाएगा। यह शुल्क आगे के चरण के लिए भी मान्य होगा। कहा गया है कि यदि अभ्यर्थी को राजकीय या अनुदानित संस्था के इतर निजी संस्था आवंटित होती है तो अभ्यर्थी को सिक्योरिटी मनी जमा करने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी सीधे वेबसाइट पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड करके संबंधित संस्था में प्रवेश ले सकते हैं।

पॉलिटेक्निक काउंसलिंग की समय सारिणी

----------------------

-तृतीय चरण के लिए सीटों का प्रदर्शन-क्म् जून

-वेबसाइट पर अभिलेख अपलोड करने की अंतिम तिथि- क्7 जून

- ख्भ्00क् से 7भ्000 रैंक वाले कर सकेंगे विकल्प का चयन- क्8 से क्9 जून

-सीट आवंटन परिणाम की घोषणा- ख्0 जून

-सिक्योरिटी धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि- ख्7 जून

-आवंटित संस्था में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि- फ्0 जून

-चतुर्थ चरण के लिए सीटों का प्रदर्शन- ख्0 जून

-काउंसलिंग शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- ख्0 जून

-अभिलेख अपलोड करने की तिथि- ख्क् जून

-7भ्00क् से फ्9क्0ब्9 रैंक वाले कर सकेंगे विकल्प चयन- ख्ख् जून से ख्फ् जून

-चतुर्थ चरण का सीट आवंटन परिणाम- ख्ब् जून

-सिक्योरिटी धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि- ख्7 जून

-आवंटित संस्था में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि- फ्0 जून