प्रयागराज ब्यूरो । एक अक्टूबर से ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन किया जा रहा है। कई ट्रेनों के ठहराव के समय में बढ़ोतरी हो जाएगी। इतना ही नही उत्तर मध्य रेलवे को छह नई ट्रेनों की सौगात मिली हैं। इनमें से प्रयागराज से दिल्ली के बीच एक हाई स्पीड ट्रेन खाते में आई है। एक अक्टूबर से और भी कई परिवर्तन किए जाने हैं। 37 ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। 47 ऐसी ट्रेनें है जिनको ट्रायल के तौर पर स्टेशनों में ठहराव दिया गया है।

तीनों मंडलों पर लागू होगी सारिणी

ट्रेनों के समय को लेकर किए गए बदलाव एनसीआर के तीनों मंडलों पर लागू होंगे। एक अक्टूबर से यह सारिणी लागू की जा रही है। बता दें कि कालिंदी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों को विस्तार दिया गया है। इसी क्रम में प्रयागराज-अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन का समय भी बदल दिया गया है। यह ट्रेन शुक्रवार की शाम को 7 बजे के बजाय 6:50 बजे प्रयागराज जंक्शन से रवाना होगी। स्थानीय यात्रियों को और भी लाभ मिलने वाले हैं। कालिंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन और तुलसी एक्सप्रेस को आगरा कैंट स्टेशन तक विस्तार दिया जा रहा है।

इनका पहले शुरू हो गया था संचालन

एक अक्टूबर से लागू होने वाली नई समय सारिणी में जिन छह नई ट्रेनों को स्थान मिला है, उनका संचालन पहले ही शुरू हो गया था। नई सूची में इनको इस बार स्थान दिया गया है। इनमें दो ट्रेनें उधना वाराणसी सुपरफास्ट और वेरावल वाराणसी सुपरफास्ट का ठहराव प्रयागराज में दिया गया है। जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

1- 20961/20962 उधना-बनारस सुपरफास्ट

2- 20657 व 20658 हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

3- 04185 व 04186 फफूंद मेमू

4- 20171 व 20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस

5- 12945 और 12946 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट ट्रेन

6- 01891 और 01892 ग्वालियर इटावा स्पेशल

किए गए हैं ये बदलाव

- प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब प्रयागराज जंक्शन पर सुबह सात बजे की जगह दस मिनट पहले आएगी।

- वाराणसी से नई दिल्ली एक्सप्रेस की गति में बदलाव किया गया है जो प्रयागराज जंक्शन पर देर रात 1:20 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव होगा।

- इसी तरह बयाना से प्रयागराज एक्सप्रेस की गति में पांच मिनट समय में गति की बढ़ोतरी की गई है।

- कोलकाता-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 31 अगस्त से प्रयागरा जंक्शन पर ट्रायल के तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है।

- प्रयागराज से भिवानी के बीच चलने वाली ट्रेन की संख्या 14723 और 14724 को बदलकर 14117 और 14118 कर दिया गया है।

- 11108 प्रयागराज ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस अब ग्वालियर 25 मिनट पूर्व और 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस वाराणसी से प्रयागराज पहुंचने में पांच मिनट कम का समय लेगी।

-

सहारनपुर तक जाएगी नौचंदी

प्रयागराज से बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ तक जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का रूट बढ़ा दिया गया है। अब यह संगम स्टेशन से सहारनपुर तक जाएगी। जारी की गई समय सारिणी के मुताबिक यह संगम स्टेशन से आधे घंटे पहले शाम 5:50 मिनट पर चलेगी। अगले दिन सुबह यह 10:40 बजे यह सहारनपुर पहुंच जाएगी। वापसी में यह सहारनुपर से शाम 5:25 बजे चलकर सुबह 9:20 बजे प्रयागराज संगम आ जाएगी। इस ट्रेन में कुल 23 कोच हैं और 17 कोच मेरठ से अलग कर दिए जाएंगे। समय सारिणी लागू होने के बाद प्रयागराज से सहारनपुर तक पूरी ट्रेन का संचालन किया जाएगा। अभी तक यह कोच अलग कर दिए जाते थे जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।