ऑनली 20 डेज मोर


Priya condition has rapidly improve

Allahabad: सिरफिरे आशिक के पागलपन का शिकार हुई प्रिया की कंडीशन नॉर्मल होने में अभी बीस दिन और लग सकते हैं। सिटी के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट बीटेक स्टूडेंट के परिजनों के मुताबिक उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. 

बस थोड़ी सी हेल्प की जरूरत

प्रिया के परिजनों की मानें तो उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। अब खाना खुद अपने हाथों से खाने लगी है। डॉक्टरों ने बताया कि अगले बीस दिनों बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। प्रिया के फादर कहते हैं कि अब तक कई लोग उनकी बेटी का हालचाल पूछने आ चुके हैं। इनमें से कुछ ने इकनॉमिक हेल्प भी की है तो कुछ ने जरूरत पडऩे पर आगे आने का वादा भी किया है। बावजूद इसके अगर उनकी बेटी की थोड़ी सी और हेल्प हो जाए तो उन्हें इससे काफी सहारा मिलेगा। क्योंकि, अभी भी उन्हें प्रिया के इलाज के लिए लाखों रुपए की जरूरत है। लास्ट वीक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा डेढ़ लाख रुपए की हेल्प की चलते फिलहाल डॉक्टरों ने चेतावनी देने के बाद भी इलाज बंद नहीं किया है. 

27 अगस्त से चल रहा है इलाज

चर्चलेन स्थित निजी हॉस्पिटल में प्रिया का इलाज पिछले 21 दिनों से चल रहा है। 27 अगस्त को बैंक रोड पर एक लड़के द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के बाद उसे यहां एडमिट कराया गया था। इस हादसे में उसकी 40 फीसदी बॉडी जल गई थी। हाल में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसका इलाज निजी हॉस्पिटल में ही कराए जाने की बात कही है। कोर्ट का कहना था कि प्रिया के परिजनों की संतुष्टि को देखते हुए उसका इलाज यहीं जारी रखा जाए. 
बस थोड़ी सी हेल्प की जरूरत

प्रिया के परिजनों की मानें तो उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। अब खाना खुद अपने हाथों से खाने लगी है। डॉक्टरों ने बताया कि अगले बीस दिनों बाद उसे डिस्चार्ज किया जा सकता है। प्रिया के फादर कहते हैं कि अब तक कई लोग उनकी बेटी का हालचाल पूछने आ चुके हैं। इनमें से कुछ ने इकनॉमिक हेल्प भी की है तो कुछ ने जरूरत पडऩे पर आगे आने का वादा भी किया है। बावजूद इसके अगर उनकी बेटी की थोड़ी सी और हेल्प हो जाए तो उन्हें इससे काफी सहारा मिलेगा। क्योंकि, अभी भी उन्हें प्रिया के इलाज के लिए लाखों रुपए की जरूरत है। लास्ट वीक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा डेढ़ लाख रुपए की हेल्प की चलते फिलहाल डॉक्टरों ने चेतावनी देने के बाद भी इलाज बंद नहीं किया है. 

27 अगस्त से चल रहा है इलाज

चर्चलेन स्थित निजी हॉस्पिटल में प्रिया का इलाज पिछले 21 दिनों से चल रहा है। 27 अगस्त को बैंक रोड पर एक लड़के द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के बाद उसे यहां एडमिट कराया गया था। इस हादसे में उसकी 40 फीसदी बॉडी जल गई थी। हाल में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसका इलाज निजी हॉस्पिटल में ही कराए जाने की बात कही है। कोर्ट का कहना था कि प्रिया के परिजनों की संतुष्टि को देखते हुए उसका इलाज यहीं जारी रखा जाए.