-घर-घर भेजा जा रहा है नगर निगम जारी किया गया नया बिल

ALLAHABAD: नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा लोगों से अपना हाउस टैक्स जमा करने की अपील की जा रही है। यही नहीं वर्तमान बिल जमा करने पर छूट का भी प्रावधान है। लेकिन बिल में नाम-पता, मकान के साथ ही बिल अमाउंट में गड़बड़ी की शिकायतें पाई गई हैं, जिससे लोग परेशान हैं। आखिर वे बिल में सुधार कराएं तो कहां कराएं।

परेशान हैं लोग

नगर निगम कार्यकारिणी और सदन की बैठक में पार्षदों द्वारा भवन स्वामियों को हाउस टैक्स का बिल न भेजे जाने की शिकायत की गई थी। इस पर जल्द से जल्द बिल भेज कर सभी जोन में कैंप लगाए जाने की बात कही गई थी, ताकि बिल में कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार किया जा सके। कर विभाग द्वारा हाउस टैक्स का बिल भवन स्वामियों के घर भेजे जाने की शुरुआत कर दी गई है। बिल पहुंचने के बाद उसमें कई गड़बडि़यां पाई जा रही हैं। अब लोग बिल में हुई त्रुटियों का संशोधन कराने के लिए परेशान हैं। इस संबंध में जब नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चार वर्ष बाद भवन स्वामियों को हाउस टैक्स का बिल भेजा जा रहा है। जब सभी भवन स्वामियों तक बिल पहुंच जाएगा, उसके बाद नगर निगम मुख्यालय व सभी जोन में कैंप लगाया जाएगा। जहां लोग हाउस टैक्स बिल में हुई त्रुटियों में सुधार करा सकेंगे।