प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के शिवाजी पार्क के बगल एक गली में पिछले कई माह से जुआ चल रहा था। सोमवार की रात भी यहां जुआड़ी ताश के पत्तों पर नोट लुटा रहे थे। इस बात की खबर मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को दे दी। बात मालूम चलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और घेराबंदी कर ली। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआरी भाग निकले। पांच जुआरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में इमरान निवासी कुलहन टोला रानीगंज थाना शाहगंज, प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी ऊंचामंडी मुट्ठीगंज, कन्हैया निवासी बहादुरगंज थाना मुट्ठीगंज, आकाश साहू निवासी मोहित्समगंज थाना कोतवाली और बादशामी मण्डी निवासी छोटू यादव भी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने कुल 1815 रुपये बरामद किया है।

बंद कमरे में होता है यहां जुआ
इसी तरह घूरपुर थाना पुलिस द्वारा पालपुर गांव स्थित एक मकान में चल रहे जुआ के अड्डे से नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में राजेश कुमार यादव निवासी ददरी छिवकी थाना नैनी, सुशील कुमार निवासी रामगढ़ डीहा थाना करछना, मनीष कुमार केशरवानी निवासी जसरा बाजार टैक्सी स्टैंड के पास घूरपुर, अजय कुमार निवासी पैवरी थाना घूरपुर, राजेश कुमार निवासी गंजिया थाना नैनी, ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी महुआवारी चकिया थाना औद्योगिक क्षेत्र, बबलू निवासी बोंगा बसवार थाना घूरपुर व शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव निवसी कोटवारन का पूरा थाना बारा शामिल है। इनके पास से पुलिस ने कुल 85 हजार रुपये व छह बाई और आठ मोबाइल बरामद किया है।

पूरे जिले में जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश एसएसपी द्वारा दिए गए हैं। उसी के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी