फ्राइडे को घोषित किया गया चार और स्कूलों में राइटिंग कॉम्पिटिशन का का रिजल्ट

विनर्स के लिए आर्गनाइज हुई प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी

ALLAHABAD: राइटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के बीच से विनर्स का सेलेक्शन करना आसान नहीं था। पहले और दूसरे दिन यह काम काफी टफ रहा तो फ्राइडे को भी विनर्स के सेलेक्शन के लिए खूब फाइट हुई। फिलहाल तो चार अलग अलग स्कूल्स के रिजल्ट एनाउंस किए गए हैं और सभी स्कूल्स से अव्वल रहने वालों को सम्मानित किया गया है। सैटरडे को वाईएमसीए स्कूल का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

15 स्कूल्स हुए थे शामिल

गौरतलब है कि आई नेक्स्ट और जीएम पेन रेनाल्ड्स की ओर से राइटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किया गया। जिसमें जनपद के 15 कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। वेडनसडे को पांच स्कूल्स के रिजल्ट डिक्लेयर किए गए थे। जिनमें महाप्रभु पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज तेलियरगंज, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर स्कूल इंटर कॉलेज रसूलाबाद, मदर्स प्राईड स्कूल रसूलाबाद, गंगा गुरुकुलम फाफामऊ एवं बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी शामिल थे।

चार स्कूल्स का आया रिजल्ट

वहीं थर्सडे को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, बिशप जार्ज स्कूल सिविल लाइंस, आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज एवं बिशप जानसन स्कूल सिविल लाइंस का रिजल्ट घोषित किया गया था। फ्राइडे को भी चार स्कूल्स का रिजल्ट निकाला गया। जिसमें खेलगांव पब्लिक स्कूल झलवा, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा, एमएल कांवेंट स्कूल करेलाबाग एवं इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका शामिल रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले फाइव, सिक्स, सेवन एवं एर्थ के विनर स्टूडेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटकर प्राइज का डिस्ट्रिब्यूशन किया गया। इसमें प्रत्येक ग्रुप से फ‌र्स्ट, सेकेंड, थर्ड प्राइज के अलावा प्रोत्साहन राशि भी दी गई।

ये रहे विनर्स

--------

खेलगांव पब्लिक स्कूल

---------------

ग्रुप ए- 1. सत्संग 2. ऋषभ सिंह

ग्रुप बी- 1. खुशी तिवारी 2. वेदिका शाक्य 3. सिमरन सिंह

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल

------------------

ग्रुप ए- 1. अनवर 2. अभिषेक धवन 3. साम्भवी जायसवाल

ग्रुप बी- 1. आर्यस सिंह 2. हर्ष मिश्रा 3. निखिल श्रीवास्तव

एमएल कॉन्वेंट स्कूल

---------------

ग्रुप ए- 1. सानिया उस्मानी 2. जैनुद्दीन 3. जुनेरा इस्माइल

ग्रुप बी- 1. खदीजा खान 2. निम्रा कमर 3. निसत जाफरी

इलाहाबाद पब्लिक स्कूल

----------------

ग्रुप ए- 1. शिवांसु द्विवेदी 2. अर्चित अरोरा 3. मैविश फातिमा

गुप बी- 1. अनन्या सिंह 2. रंजना वर्मा 3. आयुषी श्रीवास्तव

मुझे प्रोग्राम में भाग लेकर मजा आया। मुझे विश्वास था मैं ही कॉम्पिटिशन जीतूंगी।

खुशी तिवारी, खेलगांव पब्लिक स्कूल

मैने कॉम्पिटिशन का लुत्फ तो उठाया ही साथ ही मुझे विनर बनने का भी भरोसा था।

सिमरन सिंह, खेलगांव पब्लिक स्कूल

प्राइज पाकर अच्छा लग रहा है। दोस्त भी इससे बेहद खुश हैं। इससे आगे भी प्रतियोगिता जीतने के लिए मोटिवेट हुआ हूं।

अभिषेक धवन, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल

जो विनर नहीं बन सके। उन्हें समझना चाहिए कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक मैसेज की तरह है।

साम्भवी जायसवाल, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल

हमारी कक्षा में अधिकांश को विनर बनने का यकीन था। लेकिन बाजी तो किसी एक के हाथ ही लगनी होती है।

मैविश, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल

मुझे परिणाम की घोषणा का पूरी बेसब्री से इंतजार था। रिजल्ट एनाउंसमेंट से राहत मिली है।

अर्चित, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल

मुझे विनर्स के बीच स्थान मिलने का बिलीव नहीं था। यह स्थान सभी के लिए खास होता है। अच्छा फील कर रही हूं।

निम्रा कमर, एमएल कांवेंट स्कूल

प्रोग्राम काफी अच्छा था। सुलेख से अपनी राइटिंग स्किल को उभारना तो बचपन से ही सिखाया जाता है।

खदीजा खान, एमएल कांवेंट स्कूल