ग्राम्य विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ। महेंद्र सिंह ने की समीक्षा बैठक

ALLAHABAD: प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को लाभांवित करने पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)) डॉ। महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निलंबित करते हुए वेतन रोक दिया। वे बुधवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर रहे थे। मामला प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सोरो का है, जिसमें 15 पात्रों को वंचित कर दो अपात्रों के चयन का मामला सामने आया था। ग्राम पंचायत अधिकारी को दो वेतन वृद्धि स्थाई रूप से बाधित करने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई गई। खंड विकास अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

यहां भी मिला गोलमाल

मऊआइमा के ग्राम पंचायत अब्दालपुर में 22 अपात्रों का चयन किए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी कालिका प्रसाद को निलंबित करते हुए आवास की धनराशि की प्रतिपूर्ति उनके देयकों से करने के निर्देश दिए। मऊआइमा के ग्राम पंचायत पूरनपुर के वीडीओ दारिका पटेल द्वारा चार अपात्रों को आवास के लिए चयनित करने पर उनकी वेतन वृद्धि स्थाई तौर पर बाधित कर आवास की धनराशि की प्रतिपूर्ति भी वेतन से करने के निर्देश दिए।