प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के केन्द्रीय चिकित्सालय में कार्यरत मुख्य नर्सिंग अधीक्षक ऋतु मसीह को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए रेलवे के सर्वोच्च पुरस्कार अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 15 दिसंबर को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदान किया जाएगा।

सम्पूर्ण रेल सेवा के कुल 100 कर्मचारी
68 वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार -2023 के लिए संपूर्ण भारतीय रेल से 100 कर्मियों को चयनित किया गया है। इनमें से उत्तर मध्य रेलवे के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 कर्मचारी एवं अधिकारी पुरस्कृत किए जायेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह 15 दिसंबर को नई दिल्ली में सम्पन्न होगा। ऋतु मसीह मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा अलीगढ़ में ही हासिल की है। इसके बाद उन्होंने राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बीएससी ऑनर नर्सिंग में कम्प्लीट की। 2001 में आरआरबी के माध्यम से स्टाफ नर्स के पद पर रेलवे की सेवा प्रारंभ की। इनके जीवन का आदर्श वाक्य है, जीवन के हर पल को खुशी और उत्साह के साथ जीना, इनका ईश्वर पर अटूट विश्वास है। श्रीमती मसीह जी का कहना है कि मेरा धर्म केवल मानवता है और मई अपनी अंतिम सांस तक मानवता की सेवा करती रहूंगी।

कोविड वार्ड का किया प्रबंधन
इन्होंने मुख्य रूप से केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के आईसीयू में कार्य किया है, तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल पूरी निष्ठा एवं समर्पण भावना से किया। कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर इन्होंने कोविड वार्ड के प्रबंधन का कार्य किया। उनको दी गई कोई भी अतिरिक्त जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाया। कोविड टीकाकरण के समय लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया तथा कोविड टीकाकरण का कार्य कुशलता के साथ किया गया। अस्पताल में लोगों को बीमारी से बचाव एवं इलाज के बारे में तथा स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा इनके माध्यम से दी जाती है। श्रीमती मसीह आईसीयू में और वार्ड में विषम परिस्थितियों में मरीजों की बीमारी एवं समस्याओं का विशेष ध्यान रखतीं है। केंद्रीय चिकित्सालय में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इनका विशेष योगदान सदैव रहता है।