प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सर सुन्दर लाल छात्रावास की बात निराली है। यहां अलग-अलग ढाई सौ कमरे हैं। लेकिन सभी छात्र एक परिवार के सदस्य के रूप में रहते हैं। यहां शांतिमय माहौल के साथ मेस, बिजली, पानी की भी व्यवस्था ठीक है। ये सभी सुविधाएं छात्रावास प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। बिजली, पानी से लेकर खेल के सामान और उनके किट की व्यवस्था छात्रावास में उपलब्ध है। छात्रावास के परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाती है। जिससे छात्रावास का माहौल शांत होने के साथ स्वच्छ भी रहता है। ताकि यहां रहने वाले छात्रों को किस भी प्रकार की समस्या न हो।

कमरे और छात्रों की संख्या
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सर सुंदर लाल छात्रावास मे सिंगल डबल मिलाकर के ढाई सौ कमरे है। जिसमे दो सौ कमरे डबल सीटर और पचास कमरे सिंगल सीटर है। डबल सीटर वाले कमरों मे कुल छात्रों की संख्या चार सौ वहीं सिंगल सीटर मे कुल पचास छात्र रहते है।
मेस की व्यवस्था और फीस
फीस की बात करे तो हर छात्रावास की फीस अलग अलग है। तो इस से सर सुंदर लाल छात्रावास के सिंगल सीटर रूम की फीस 18530 रूपए, वही डबल सीटर रूम की फीस 15380 रूपए है। छात्रों ने बताया की मेस की व्यवस्था छात्रावास प्रशासन के द्वारा की गई है। इस मेस मे छात्रों की इच्छानुसार खाना बनाया जाता है। मेस का पैसा छात्रावास की फीस में नहीं जुड़ा होता है। इसके लिए छात्रों से अलग से पैसा लिया जाता है। एक समय के खाने के लिए 40 रूपए लिया जाता है।
बिजली पानी की है सुदृढ़ व्यवस्था
छात्रों ने बताया की छात्रावास में बिजली पानी की सुदृढ़ व्यवस्था है। बिजली चौबीस घंटे रहती है। छात्रावास में आरो युक्त पानी चौबीस घंटे आता है। यदि छात्रों को छात्रावास मे कोई समस्या होती है तो इसका त्वरित निस्तारण छात्रावास प्रशासन के द्वारा कर दिया जाता है।
खेल का मैदान और किट भी उपलब्ध
छात्रों ने बताया की सर सुन्दर लाल छात्रावास मे खेल का मैदान और उसकी किट दोनों चीजें मौजूद है। समय समय पर खेलों के आयोजन कराए जाते है। जिससे खेल के साथ साथ मनोरंजन का इंतजाम भी प्रशासन के द्वारा किया गया है। छात्रावास में कई सारे खेल होते है जिनमें
बैडमिंटन, टेबल-टेनिस आदि होते हैं। इनके अलावा चेस, कैरम-बोर्ड जैसे खेल छात्रावास में खेले जाते हैं।
लाइब्रेरी की भी है सुविधा
छात्रावास परिसर में लाइब्रेरी की भी बेहतर सुविधा उपलब्ध है। जहां पर छात्र बैठकर आराम से पढाई कर सकते है। लाइब्रेरी में छात्रों के लिए कई विषयों की किताबें रखी हुई हैं। जिन्हें छात्र पढ़ अपने शब्दकोष और ज्ञान दोनों को बढ़ा सकते है। लाइब्रेरी में इंटरनेट लगे होने के साथ साथ पूरे के पूरे छात्रावास परिसर मे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

छात्रावास में सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाये जाते हैं। यहां के सभी छात्र एक साथ मिलकर कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। आयोजनों के लिए छात्रावास प्रशासन फंड की उपलब्धता कराता है।
नवीन कुमार पांडे
बीएससी तृतीय वर्ष
यहां सभी प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। खेल के मैदान और खेल को खेलने के लिए किट छात्रावास प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। जिसे छात्र छात्रावास के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
निर्दोष कुमार
बीए द्वितीय वर्ष

छात्रावास में परिवार जैसा माहौल है। सीनियर जूनियर के बीच का तालमेल काफी अच्छा है। जिस वजह से जूनियर को कई सारे बाते सीखने को मिलता है।
पंकज कुमार, बीएससी द्वितीय वर्ष

हर संडे को छात्रावास मे डीबेट प्रतियोगिता कराई जाती है। ताकि छात्र के अंदर बोलने की कला और उसकी शब्दावली अच्छी हो सके।
श्रवण कुमार
बीए द्वितीय वर्ष