सितंबर 2008 के बाद चयनित शिक्षकों को मिलेगा लाभ

ALLAHABAD: सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए सितंबर माह विशेष रहेगा। क्योकि इस माह शिक्षकों प्रमोशन का तोहफा मिलना तय है। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 2008 के बाद से प्रमोशन की बांट जोह रहे शिक्षकों के लिए प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बीएसए ने कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिया। जिससे इसी माह में शिक्षकों के प्रमोशन का कार्य पूरा किया जा सके। प्रमोशन का लाभ बड़ी संख्या में उन शिक्षकों को होगा, जो पिछली बार प्रमोशन हासिल करने में चूक गए थे। हालांकि हाल में हुए अन्तर जनपदीय स्थानांतरण से जिले में तैनाती पाने वाले शिक्षकों को इसका कोई विशेष लाभ नहीं मिलेगा।

साढ़े तीन सौ शिक्षक होगे लाभांवित

जनपद में परिषदीय विद्यालयों में शुरू हो रहे प्रमोशन से लगभग साढ़े तीन सौ शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इस बारे में बीएसए जय करन यादव ने बताया कि प्रमोशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए 20 व 21 सितंबर की डेट संभावित रूप से निश्चित की गई है। जनपद में रिक्त सीटों की संख्या को एकत्र करने के लिए निर्देश दिए गए है। लगभग तीन सौ से साढ़े तीन सौ शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। बीएसए के अनुसार प्रमोशन में वर्ष 2008 के बाद के शिक्षकों को प्रमोशन लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

---------

प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि माह के समाप्त होने के पूर्व शिक्षकों को प्रमोशन दिया जा सके।

-जय करन यादव

बीएसए, इलाहाबाद