प्रयागराज (ब्‍यूरो)। समाज कल्याण विभाग की पूर्व दशम छात्र वृत्ति पर संकट मंडराने लगा है। वेबसााइट नही चलने से हजारों छात्र अभी भी आवेदन से वंचित हैं। वह जन सेवा केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि कई दिनों से वेबसाइट काम नही कर रही है। जब भी आवेदन करना चाहो तो उसमें एरर दिखाने लगता है। इससे स्टूडेंट्स लगातार निराशा का सामना कर रहे हैं। हालंाकि विभाग का कहना है कि अभी काफी समय है। मेंटनेंस के चले वेबसाइट दिक्कत कर रही है। जल्द ही इसमें सुधार की उम्मीद है।

कोई कुछ बताने को नही है तैयार
वेबसाइट नही चल रही है यह सब जानते हैं लेकिन इसका कारण किसी को नही पता है। जन सेवा केंद्र संचालक भी इसका कारण बता पाने में असमर्थता जता रहे हैं। बता दें कि समाज कल्याण विभाग ने कक्षा नौ एवं हाईस्कूल की छात्रवृत्ति पाने के लिए संशोधित समय सारणी बनाई है। जिसके तहत कक्षा 9 व हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं दो जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन की त्रुटियों में सुधार करने के साथ ही किए गए आवेदन की फाइनल ङ्क्षप्रटआउट निकालने के लिए चार दिन का समय दिया गया है। छह जनवरी को सभी आवेदक अपने आवेदन की हार्ड कापी अपने संबंधित विद्यालय में जमा कर देंगे। 15 जनवरी तक विद्यालय प्रशासन द्वारा हार्ड कापी का सत्यापन किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में चूकने पर स्टूडेंट छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैंं।

इसके बाद खाते में आएगा पैसा
यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के खाते में पैसा आएगा। नई समय सारणी आने के बाद से वह छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए जन सेवा केंद्रों का का चक्कर काट रहे हैं। वेबसाइट बंद होने के चलते आवेदन नहीं हो पा रहा है। आवेदकों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वह जन सेवा केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं। छात्रवृत्ति नही मिलने से उनकी पढाई पर असर पड़ेगा। बहुत से स्टूडेंट्स को इस छात्रवृत्ति का लंबे समय से इंतजार है। लेकिन आवेदन नही होने से वह अपना दावा नही कर सकेंगे।

मुझे पता है कि शनिवार तक वेबसाइट नही चल रही थी। लेकिन जल्द इसके काम करने की उम्मीद है। अभी आवेदन के लिए पूरा दिसंबर का समय है इसलिए चिंता की बात नही है।
प्रज्ञा पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज