- वेकेशन के बाद पहले दिन स्टूडेंट्स ने जमकर की मस्ती

ALLAHABAD: पिछले एक महीने से अधिक समय से बंद चल रहे स्कूलों में बुधवार को फिर से रौनक लौट आयी। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई के कई स्कूल बुधवार से ओपेन हो गए। समर वेकेशन के बाद स्कूल खुलने पर पहुंचे बच्चों ने पहले दिन जमकर मस्ती की। इस दौरान बच्चों ने अपने दोस्तों से समर वेकेशन में बिताये गए लम्हों को आपस में शेयर किया। दोपहर में छुट्टी के दौरान बच्चों की मस्ती का आलम चलता रहा। स्कूल के बाहर भी बच्चें आपस में बात करते नजर आये। टीचर्स ने भी पहले दिन बच्चों को इंज्वाय करने के खूब चांस दिए।

पढ़ाई को लेकर फिर शुरू हुई कसरत

समर वेकेशन के स्कूल खुलने के साथ ही पढ़ाई को लेकर कसरत भी शुरू हो गई। पहले दिन मस्ती में डूबे बच्चों को टीचर्स ने भी काफी हद तक छूट दी। लेकिन आने वाले दिनों में पढ़ाई को लेकर होने वाली प्लानिंग पर भी टीचर्स ने क्लास रूम में चर्चा की। इसके साथ ही समर वेकेशन में मिलने वाले होमवर्क को भी पहले दिन से ही चेक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। फिर भी छुट्टी होने के बाद स्कूल से निकलते समय भी बच्चें अपनी मस्ती के अंदाज में ही दिखे।