प्रयागराज ब्यूरो । असद समेत अन्य इनामी अपराधियों की तलाश में यूपी के साथ ही बिहार, झारखंड, बंगाल में भी करीबियों के ठिकानों तक एसटीएफ की नजर है। कई जगह छापेमारी हो रही है। इनके गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की आशंका पर एसटीएफ वाराणसी की टीम सक्रिय है। इसके अलावा, अतीक के मोहल्ले चकिया और आसपास के इलाके में पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ की टीम पीएसी के साथ घेरा डालकर सर्च आपरेशन चला रही है। छापेमारी के दौरान 20 से ज्यादा संदिग्ध लोगों और करीबियों को उठाया गया, जिनसे अलग-अलग जगहों पर पूछताछ भी चल रही है।

फुटेज में दिखे हैं सभी के चेहरे

उमेश पाल हत्याकांड के वीडियो फुटेज में अतीक का बेटा असद अपने करीबियों गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, अरमान समेत छह के साथ दिखा है। फुटेज में साफ-साफ दिखे असद और गुलाम समेत छह शूटर पकड़ में नहीं आ सके हैं। इनके प्रयागराज में ही छिपे होने की आशंका पर अतीक के मोहल्ले चकिया के घर-घर सर्च आपरेशन को जारी रखा गया है। कसारी-मसारी से लेकर कौशांबी के हटवा और पिपरी में भी अतीक के सैकडों गुर्गे हैं। उमरी और मरियाडीह तो अतीक के खास गुर्गे आबिद का ठिकाना है, जहां शूटर छिपते रहे हैं।

जेल में बंद दोनों बेटों ने बाहर की काटी भी फरारी

इनसे इतर, प्रदेश के गाजीपुर और मऊ, मेरठ, रामपुर, बरेली तक एसटीएफ ने छापेमारी कर ली और मध्य प्रदेश में भी कई जनपद में करीबियों की टोह ली। अतीक का बड़ा बेटा उमर फरारी के दौरान मेरठ, दिल्ली के अलावा बंगाल के मिदनापुर जनपद में भी टिका था। इन सभी जगहों पर एसटीएफ ने फोकस किया है। यूपी पुलिस से बचने के लिए इनके नेपाल भागने की भी आशंका है। यहां टीम नजर रखे हुए है। प्रयागराज और कौशांबी से पकड़़े गए 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ में सभी शूटरों की गतिविधियों की कुछ जानकारी मिली है जिसके आधार पर आगे जांच की जा रही है।