माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे शिक्षक

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व की तरफ से शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय पर धरने की शुरुआत हुई। धरने का नेतृत्व विधान परिषद के शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने किया। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सरकार का रवैया घोर उपेक्षापूर्ण है। इसलिए संगठन ने संघर्ष का रास्ता अपनाया है। उसी के अन्तर्गत शिक्षा विभाग मुख्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना रखा गया है। इसके बाद सभी जिलों में धरने का आयोजन किया जाएगा। आखिर में प्रदेश की राजधानी पर शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

समान कार्य, समान वेतन

शिक्षकों की मांगों के बारे में बताते हुए शिक्षक विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा शर्तो तथा समान कार्य के लिए समान वेतन पर संघर्ष किया जाएगा। इसी के साथ फ्री चिकित्सा सुविधा, पुरानी पेंशन, संघर्ष की मुख्य मांगे होगी। निदेशालय के स्तर पर अवशेष के लंबित प्रकरणों के लिए जुलाई माह से निदेशालय में मंडलवार क्रमिक धरना आयोजित किया जाएगा। धरना सभा को शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक विधायकों ने भी संबोधित किया। धरने के दौरान एमएलसी जगवीर किशोर जैन, हेम सिंह पुण्डीर, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी सुभाष शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्र, रामेश्वर उपाध्याय, अनय प्रताप सिंह, अनुज कुमार पाण्डेय, सबिता मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।