ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इलाहाबाद का ट्रैफिक सिस्टम भी स्मार्ट होगा। इसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विशेष तौर पर इस्तेमाल की जाएगी। इसके लिए बंगलुरू में प्लान बन रहा है। सोमवार को बंगलुरू में दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में इलाहाबाद के नगर आयुक्त शेषमणि पांडेय भी शामिल हुए।

अपनाएंगे Foreign Technology

इंटरनेशनल सेमिनार के पहले दिन कई विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। नगर आयुक्त शेषमणि पांडेय ने बताया कि सेमिनार में ट्रैफिक प्लान को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम पर फोकस किए जाने की जानकारी दी जा रही है, जो टेक्निक फॉरेन में इस्तेमाल की जाती है। फॉरेन के ट्रैफिक प्लान को यहां भी अपनाया जाएगा। इसके लिए चौराहों पर सीसीटीवी लगाने होंगे और इंटरनेट सुविधा बेहतर करनी होगी। नियमों का पालन सख्ती से कराना होगा। सड़कों को चौड़ा करना होगा और अतिक्रमण हटाना होगा। सेमिनार के बाद स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम पर वर्क शुरू किया जाएगा।