prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सुविधाओं का अभाव कभी कामयाबी का रोड़ा नहीं बनता है। सोसाइटी में हमेशा से ऐसे उदाहरण है, जो लोगों के लिए नजीर बन जाते है। मंगलवार को जारी हुए प्रो। राजेन्द सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की सूची में ऐसा ही नाम है। जिसने अपने सपनों के पंखों को उड़ान देने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया और खुद के लिए मुकाम बनाया। राजापुर के रहने वाले डॉ। गौतम कोहली ने अपनी मेहनत के दम पर खुद को साबित करते हुए लिस्ट में जगह हासिल की। डा। गौतम के पिता सुरेश चन्द्र कोहली पेशे से मोटर मैकेनिक है और एजी आफिस के पास खुद का गैराज चलाते है। मां कमला देवी हाउस वाइफ है।

स्कूलिंग के समय ही निर्धारित किया था टारगेट

राज्य विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित डॉ। गौतम कोहली बताते है कि बचपन में स्कूल में पढ़ाई के समय ही उन्होंने अपने लिए गोल निर्धारित कर लिया था। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज से 10वीं और 12वीं के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीकॉम किया। इसके बाद कानपुर से उन्होंने अपना एमकॉम पूरा किया। इसी वर्ष उन्होंने यूजीसी जेआरएफ क्वालीफाई कर लिया। इसके साथ ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से रिसर्च शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि रिसर्च में एडमिशन लेने के बाद से वह अलग-अलग डिग्री कालेजों में नौकरी के लिए प्रयास करने लगे, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। राज्य विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के दौरान उन्होंने आवेदन किया और सफलता हासिल की। उनकी पीएचडी भी इसी वर्ष पूरी हुई।