एसएससी ने डिक्लेयर किया घोषित किया 10वीं, 12वीं व स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट

नेक्स्ट फेज के एग्जाम के लिए डेट अभी डिक्लेयर नहीं

prayagraj@inext.co.in

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों को भरने के लिए कराई गई सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। एसएससी ने मंगलवार को 10वीं, 12वीं व स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। तीनों वर्गो में 18,343 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह परीक्षा अक्टूबर 2019 में अलग-अलग तारीख पर देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। प्रथम चरण में सफल अभ्यर्थी अगली प्रक्रिया में शामिल होंगे। लेकिन, अभी उसकी तारीख घोषित नहीं की गई है।

14 से 16 अक्टूबर तक हुई परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग ने 14 से 16 अक्टूबर 2019 तक सेलेक्शन पोस्ट के तहत 10वीं स्तर की परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 2,58,118 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि परीक्षा में 56,868 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 5181 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल होने वालों में एससी के 588, एससी के 295, ओबीसी के 1561, सामान्य वर्ग के 2458 सहित अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि 12वीं स्तर की परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित की गई। इसके लिए 1,21,572 आवेदन किया गया था। परीक्षा में 27,651 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में 2345 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल होने वालों में एससी के 228, एसटी के 128, ओबीसी के 518, सामान्य वर्ग के 1314 सहित अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं। इसी प्रकार स्नातक स्तरीय परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को कराई गई। परीक्षा के लिए 2,11,263 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 50646 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 10817 अभ्यर्थी सफल हुए। एससी के 1411, एसटी के 803, ओबीसी के 2312, सामान्य वर्ग के 5569 सहित अन्य वर्ग के अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

----------

13 तक सब्मिट करें डाक्यूमेंट्स

सेलेक्शन पोस्ट के तहत सफल हुए हर वर्ग के अभ्यर्थियों को 13 मार्च तक समस्त दस्तावेज अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा। अभ्यर्थियों को शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाण पत्र के अलावा पोस्ट का ब्योरा भी देना होगा। अगर एक अभ्यर्थी ने दो या उससे अधिक पोस्टों पर आवेदन किया है तो उसे सबका अलग-अलग अप्लीकेशन भेजना होगा। समस्त दस्तावेज स्पीड पोस्ट के जरिए भेजने का निर्देश है। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में दस्तावेज देने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

--------------

फाइनल आंसर की जारी

एसएससी ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2019 के प्रथम पेपर की फाइनल आंसर की जारी कर दिया है। मंगलवार को आयोग के वेबसाइट पर आंसर की अपलोड कर दी गयी। बता दें कि एसएससी ने इस एग्जाम का रिजल्ट 29 जनवरी को जारी किया था। आंसर की कैंडीडेट्स के लिए वेबसाइट पर 17 मार्च तक अवेलेबल रहेगी।