-संडे को सिटी में सीएचएसएल के दूसरे चरण की परीक्षा का हुआ आयोजन

-इलाहाबाद रीजन के अन्तर्गत आने वाले 14 शहरों में हुआ परीक्षा का आयोजन

<-संडे को सिटी में सीएचएसएल के दूसरे चरण की परीक्षा का हुआ आयोजन

-इलाहाबाद रीजन के अन्तर्गत आने वाले क्ब् शहरों में हुआ परीक्षा का आयोजन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से संडे को कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा-ख्0क्भ् (सीएचएसएल) के दूसरे चरण की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या आधे से भी कम रही। आयोग के रीजनल डायरेक्टर जेपी गर्ग ने बताया कि संडे को इलाहाबाद रीजन में आने वाले क्ब् शहरों के विभिन्न सेंटर्स पर अभ्यर्थियों की संख्या ब्7.म्ख् रही। परीक्षा के लिए कुल पांच लाख क्7 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए कुल भ्म्7 सेंटर्स बनाए गए थे।

पकड़े गए चार मुन्ना भाई

संडे को कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि परीक्षा का पहला चरण एक नवम्बर को हुआ था जबकि दूसरा चरण संडे को था। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में दो अभ्यर्थी, पटना में एक और इलाहाबाद में एक अभ्यर्थी को इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ पकड़ा गया। सभी पकड़े गए अभ्यर्थियों को परीक्षा से डिबार करने के साथ ही तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इलाहाबाद में पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज में पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम अनूप है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में ओवरआल अभ्यर्थियों की उपस्थिति ब्ब्.8क् प्रतिशत रही। पटना में भ्म्.7फ् प्रतिशत व लखनऊ में फ्9.ख्ख् प्रतिशत रही। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के कारण ख्0 नवम्बर को भी इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उधर, कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि उन्हें केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला। परीक्षा में विलंब से पहुंचने के कारण केंद्रों ने प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था।