-इविवि में जारी रही कर्मचारियों की हड़ताल

-वृहद स्तर पर बनाई मानव श्रृंखला

-छात्रनेता पर कातिलाना हमले से आक्रोश

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रो। रामसेवक दुबे ने विवि में बढ़ती अराजकता और हिंसा पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कर्मचारी संघ को लिखे पत्र में परीक्षा काल तक हड़ताल स्थगित करने की अपील की है। कहा है कि वर्तमान परिवेश इविवि के गौरवमई इतिहास को कलंकित व धूमिल कर रहा है। कहा कि हमारे लिये छात्र हित सर्वोपरि होना चाहिये। डॉ। दुबे का कहना है कि शिक्षक संघ की भी कई मांगे पूरी नहीं हो सकीं। लेकिन संघ ने वार्ता का पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने धरना प्रदर्शन, अनशन एवं आन्दोलन की भूमिका में अवसरवादियों से सचेत रहने को कहा है। कहा कि हमारी भावनाओं, स्वाभिमान और सहिष्णुता को आहत किया जा रहा है।

डटकर लड़ें, दलालों से रहें सावधान

उधर, इविवि में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल मंडे को भी जारी रही। सभा की अध्यक्षता संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान छात्रनेता सूर्य प्रकाश मिश्र पर हुये कातिलाना हमले की भत्सर्ना की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने आर्ट फैकेल्टी में वृहद स्तर पर मानव श्रखला बनाई। कर्मचारी नेता संजय तिवारी ने कुलपति को हटाने की मांग की। नेता कानन दास गुप्ता ने अखिल भारतीय विवि कर्मचारी महासंघ का समर्थन दिया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने हड़ताल तुड़वाने के लिये दबाव बना रहे दलालों से सावधान रहने को कहा। इस दौरान ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष सुब्रत बनर्जी, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर ओझा, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र, राजकीय कर्मचारी महासंघ के मंडल अध्यक्ष कड़ेदीन, डीवाईएफआई, दिशा छात्र संगठन आदि भी समर्थन के लिये पहुंचे। देर शाम कर्मचारी इलाहाबाद आये भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी वार्ता के लिये उनसे मिलने पहुंचे।