क्रांतिकारी जन जागरूकता एवं जन एकजुटता सप्ताह का आयोजन

ALLAHABAD: दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित क्रांतिकारी जन जागरूकता एवं जन एकजुटता सप्ताह के तीसरे दिन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पैदल मार्च निकालते हुए जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की गयीं। जिसमें दिशा छात्र संगठन के अमित ने कहा कि फिल्मों एवं गानों के के माध्यम से नशे व अपराध को महिमामंडित किया जा रहा है। साम्प्रदायिक मुद्दों पर खबरिया चैनल्स का रवैया तनाव घटाने नहीं बल्कि बढ़ाने वाला है। अंधराष्ट्रवाद एवं नकली देशभक्ति पर ढेर सारी ऊल जुलूल चर्चा चैनल्स पर आम बात हो गयी है। अश्लीलता व फूहड़ता की तो जैसे बाढ़ आ गयी है।

घटिया हैं लाफ्टर शो के हसगुल्ले

कहा कि तमाम लाफ्टर शो इतने घटिया, मानवद्रोही और स्त्री विरोधी हैं कि उनको देखकर उबकाई आती है। जबकि दूसरी ओर आम जनता के दु:ख तकलीफ को नकली विकास के चमचमाते परदे के पीछे छिपाया जा रहा है। आये दिन बेरोजगारी से तंग आकर नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसे में नौजवान शहीद क्रान्तिकारियों के विचारों से प्रेरणा लें और अपने ज्ञान का इस्तेमाल केवल एक नौकरी पाने तक सीमित न रखें बल्कि मानवता की सेवा के लिए सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए आगे आएं। वहीं अंगद ने कहा कि आज हमारे बीच नकली नायक स्थापित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रसेन, विकास, प्रतिभा, प्राची, नीशू, अंजलि, उमेश आदि मौजूद रहे।