शाहगंज में किशोर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बेटे की मौत से परिवार में फैला मातम

ALLAHABAD: शाहगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात नौ साल के जानू नाम के बच्चे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत से पूरे परिवार में मातम फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौथी क्लास में पढ़ता था जानू

शाहगंज थाना क्षेत्र के दायराशाह अजमल मुहल्ले में रहने वाले इशरत अली पेशे से टेलर है। उनके दो बेटों में जानू बड़ा था। वह एक मदरसे में चौथी कक्षा का छात्र था। कहा जा रहा है कि गुरुवार रात जानू पढ़ाई करने की बजाय मजलिस में जा रहा था। इस पर मां ने रोक दिया और पढ़ाई न करने पर फटकार लगाई। इससे क्षुब्ध जानू ने रात करीब 11 बजे मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह घर में नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच परिजनों की नजर फांसी के फंदे पर झूलते जानू पर पड़ी। जिसे देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर काल्विन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची शाहगंज पुलिस ने छानबीन की। एसओ शाहगंज इंद्रदेव ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों की मानें तो पढ़ाई को लेकर डांटने पर बच्चे ने आत्महत्या की है।