-किड्स वंडरलैंड स्कूल में समर कैंप के समापन पर रंगारंग प्रोग्राम

<-किड्स वंडरलैंड स्कूल में समर कैंप के समापन पर रंगारंग प्रोग्राम

allahahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: allahahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: बच्चों को सिर्फ क्ब् दिन का मौका मिला था। लेकिन, मंडे को समर कैंप की क्लोजिंग सेरेमनी में उनकी प्रस्तुति देखने वाला हर व्यक्ति दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गया। कैंप के दौरान बनाई गई डाक्यूमेंट्री में बच्चों के साथ उनके टीचर्स और मेंटर्स का इनवाल्वमेंट बेहद इंप्रेसिव था। ओनर इं। मो। नसीम सिद्दीकी के साथ गेस्ट्स ने भी बच्चों की प्रस्तुति की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि बच्चों के साथ सभी ने उम्मींद से ज्यादा किया है।

क्8 मई को हुई थी शुरुआत

करेली में करामत की चौकी के पास स्थित किड्स वंडरलैंड स्कूल में दूसरे साल समर कैंप की शुरुआत क्8 मई से हुई थी। फ्क् अगस्त तक चले कैंप के दौरान बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केचिंग, स्केटिंग, डांसिंग, सिंगिग, इंब्रायडरी डिजाइनिंग व इंस्ट्रूमेंट आदि की फ्री ऑफ कास्ट ट्रेनिंग दी गई। इसमें करीब दो सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। मंडे इवीनिंग क्लोजिंग सेरेमनी के चीफ गेस्ट आई नेक्स्ट के न्यूज एडीटर श्याम शरण, स्पेशल गेस्ट सोशल एक्टिविस्ट जावेद उर्फी, आई नेक्स्ट के मार्केटिंग हेड विनोद चौधरी की मौजूदगी में बच्चों ने परफार्म करना शुरू किया तो शमां बंध गया। पैरेंट्स क्लैपिंग और चीयर्स करके बच्चों को बूस्ट करते रहे। स्कूल की प्रिंसिपल सानिया नसीम सिद्दीकी और मैनेजर नदीम सिद्दीकी ने गेस्ट्स का वेलकम किया। इस मौके पर जादूगर अजय गौतम के मैजिक शो ने सबको अट्रैक्ट किया। लास्ट में डायरेक्टर इं। मो। नसीम सिद्दीकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन ऋषभ ने किया। इस मौके पर मो। सलीम सिद्दीकी, दिलीप कुशवाहा व सतीश प्रशांत की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।