प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज- जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो को उपदेश मीडिया के संयोजन में लखनऊ के द सेन्ट्रल गोल्फ सिटी में आयोजित समारोह में रविवार को भारतीय एजुकेशन एक्सिलेंस कान्क्लेव-2024 के अन्तर्गत स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय प्रधानाचार्या पुरस्कार प्रदान किया गया। सुष्मिता कानूनगो कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता भी रहीं। उन्हें यह पुरस्कार सीईओ आपरेशन्स कालोरेक्स अनन्तथ कृष्णन बी, सीबीएसई सहोदय स्कूल बरेली के उपाध्यक्ष शुभेन्दु दत्ता, जिला प्रशिक्षण समन्वयक सीबीएसई लखनऊ डॉ। प्रेरणा मित्रा, अध्यक्ष मेरठ सहोदय राहुल केसरवानी सहित अन्य लोग मौजूद थे । इसके पहले वह सीबीएसई राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ। अब्दुल कलाम सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्या पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। दुबई के अलरिगा में अन्तर्राष्ट्र्रीय एजुकेशन एक्सेलेंस पुरस्कार प्राप्त करने वाली वह प्रयागराज की प्रथम प्रधानाचार्या भी हैं।
पुरस्कार प्राप्त कर खिले चेहरे
इसी क्रम में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अल्पना डे को रविवार को भी स्वामी विवेकानन्द उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह पहले एमपीवीएम में शिक्षिका थी। उसके बाद एमपीवीएम गंगागुरूकुलम फाफामऊ, प्रयागराज में प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां दी। इस उपलब्धि पर उन्हें पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मानद सचिव डॉ। कृष्णा गुप्ता ने अल्पना डे को बधाई दी और उन्हें अपने स्कूल लीडर के रूप में पाकर खुशी व्यक्त की। इसके साथ ही उन्हे उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिला मंत्री देवराज सिंह, आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथलेश मौर्या, शिक्षक नेता डा शैलेष कुमार पाण्डेय, डा वंदना सिंह, भारतेन्दु त्रिपाठी ने बधाई दी है। इसके अलावा पुलिस मार्डन स्कूल की प्रिंसिपल मंगला मिश्रा को भी सुष्मिता कानूनगो को मिला स्वामी विवेकानंद उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर उन्हें तमाम लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।