प्रयागराज ब्यूरो । इससे पूर्व एथलेटिक्स व अन्य क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में 100 मीटर पुरुष रेस में ग्रीनहाउस के सुमित यादव, 100 मीटर महिला रेस में ग्रीन हाउस की ही मनीषा राघवन, थ्री लेग रेस में ग्रीनहाउस के सुमित यादव और अमित, लेमन रेस में ग्रीनहाउस की विभा पांडेय, थ्री लेग फीमेल में ब्लू हाउस की करिश्मा और अर्चिता, शॉट पुट मेल में ब्लू हाउस के अल्ताफ, शॉट पुट फीमेल में ग्रीन हाउस की हनी गुप्ता, डिस्कस थ्रो में ब्लू हाउस के अल्ताफ, डिस्कस थ्रो फीमेल में येलो हाउस की आरती पटेल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। टग ऑफ वॉर की पुरुष प्रतियोगिता में ब्लू हाउस को विजय मिली जबकि महिला वर्ग में ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन की प्रतिष्ठित बारी मेमोरियल ट्रॉफी रेड हाउस की अर्चना प्रजापति को प्राप्त हुई। तमन्ना संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शुक्ला ने संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन किया और उन्होंने बताया कि ग्रीनहाउस सर्वाधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा है। रेड हाउस द्वितीय स्थान ब्लू हाउस तृतीय स्थान और येलो हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है उड़ान सप्ताह 2023 में नर्सिंग विभाग के टीचिंग स्टाफ में श्रेया सरोज को प्रथम स्थान व आरती सिंह कुशवाहा को द्वितीय स्थान तथा श्वेता राय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में उप प्रधानाचार्य अंचल अग्रवाल ने विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के दौरान नर्सिंग प्रधानाचार्य पी थापा, उप प्रधानाचार्य डॉक्टर पंकज चौबे, अलका, सुष्मिता, जरीना, प्रियंका यादव, आकांक्षा, राजीव मोहन साहू, मनीष, अमित, अभिषेक आशुतोष त्रिपाठी सहित भारी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।