प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का मुक्ताकाशी मंच शनिवार को बेहद खास प्रस्तुतियों के चलते खास बन गया। यहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने लोक प्रस्तुतियां देकर लोगों को हैरत में डाल दिया तो स्टार नाइट में बॉलीवुड सिंगर अभिजीत घोषाल ने सुरों की महफिल सजाकर महफिल लूट ली।

वीकंड पर उमड़ी भीड़

12 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में प्रस्तुति देने के लिए बने मंच पर अभिजीत घोषाल पहुंचे तो आडियंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। वीकंड होने के चलते लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। अभिजीत ने भी किसी को निराश नहीं किया। शुरूआत मेरे रश्के कमर सेसे की और फिर मुड़कर नहीं देखा। इक हसीना थी, इक दीवाना था, नीले नीले अंबर पर, जेई तैनू धूप, बाहों में चले आओ, सच कह रहा है दीवाना और जरा सी दिल में दे जगह तू जैसे गीत गाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। प्रयागराज में पले बढ़े अभिजीत घोषाल ने यहां की आडियंस की फरमाइश पर भी गाने सुनाये। केंद्र निदेशक प्रो। सुरेश शर्मा ने बुके भेंट करके कलाकारों का स्वागत किया।

लोकनृत्य की प्रस्तुति से बांधा समा

जम्मू कश्मीर से आए कलाकार अब्दुल राशिद राठौर ने कश्मीरी रउफ की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को मन मोह लिया। पंजाब के कलाकारों द्वारा भांगड़ा व गिद्दा नृत्य तथा उडीसा का गोटीपुआ नृत्य पेश किया तो हर कोई लोक उत्सव के रंग में डूब गया। कोनापारा शिव दुर्गा द्वारा पश्चिम बंगाल का नटुआ नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जबकि जितेन्द्र शाह एवं दल ने उत्तराखंड का गढ़वाल नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब वाहवाही पायी। बता दें कि यहां कल्चरल एक्टिविटी एंज्वॉय करने के साथ शापिंग और फूडिंग एंज्वॉय करने का भी मौका है तो यहां देर रात तक रश की स्थिति रही।