रास्ते भर मोबाइल से करती रही बात

मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात प्रतापगढ़ क्षेत्र से आयी हुई थी। बताया गया है कि बाराती भोजन आदि करके सुबह दु्ल्हन विदा होकर ससुराल के लिए रवाना हुई। बताया गया है कि दुल्हन की कार जब मऊआइमा और प्रतापगढ़ सीमा के पास पहुंची तभी दुल्हन टॉयलेट के लिए कहने लगी। बाराती कार रोक कर दुल्हन को थोड़ी दूर झाड़ी में पानी लेकर भेज दिए। काफी देर के बाद जब दुल्हन वापस नहीं लौटी तो सभी उसकी तलाश में जुट गए। घंटों तलाशने के बाद जब दुल्हन का कुछ भी पता नहीं चला तो बारात बिन दुल्हन के लौट गयी। बताते हैं कि दुल्हन रास्ते पर मोबाइल से किसी से बातें कर रही थी। बाद में वर के पिता ने वधू के परिजनों को इसकी सूचना दी और दुल्हन

की करतूत को बताया। देर शाम तक दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हुए। पंचायत के बाद एक दूसरे का लेनदेन करके रिश्ता तोड़ दिए।

शादी के लिए नहीं थी तैयार

चर्चा है कि दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन घरवाले दबाव बना रहे थे। वह दूसरे गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। उसी से शादी के लिए अड़ी थी। इस युवक से शादी के लिए घरवाले तैयार नहीं थे। बाद में पता चला कि युवती का प्रेमी भी फरार है। वहीं उसको लेकर झाडिय़ों के रास्ते से भागा होगा। ऐसे में मामला पुलिस तक पहुंचा परंतु लोकलाज के भय से इसकी शिकायत नहीं की गई।