प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार से पाइल्स, फिस्टुला पिलोनाइडल साइनस एवं एनोरेक्टल रीजन सहित अन्य गंभीर बीमारियों की रोकथाम और इलाज को लेकर तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम (फेलोशिप कोर्स) आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दो दिन तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीय कार्यकम में देशभर से आए सर्जन भाग लेंगे। एसोसिएशन ऑफ कोलोरेक्टल सर्जन ऑफ इंडिया, एसोसिएशन सर्जन ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश चैप्टर, इलाहाबाद सर्जन एसोसिएशन एवं सर्जरी विभाग एमएलएन मेडिकल कॉलेज की तरफ से यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है।

प्रेस कांफ्रेंस में दी गई जानकारी
इस संबंध में मंगलवार को आयेाजित प्रेस कांफ्रेंस में एसोसिएशन सर्जन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। प्रोबाल नियोगी ने जानकारी दी। इलाहाबाद सर्जन एसोसिएशन के सचिव डॉ। वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति एनोरेक्टल रीजन की समस्या से ग्रसित है, इस फेलोशिप कोर्स के जरिए जनरल सर्जन के मध्य इन बीमारियों के विषय में नवीनतम तकनीकों एवं आधुनिक उपचारों को पहुंचाया जाएगा। अध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतिष्ठित फेलोशिप की महत्ता पूरे देश में है एवं पहले तीन दिन तक सुबह से शाम तक विभिन्न बीमारियों पर चर्चा एवं परिचर्चा की जाएगी। उसके बाद अगले दो दिन तक परीक्षा होगी।

कोर्स का डॉक्टर्स को मिलेगा लाभ
सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ। वी के पांडे एवं इलाहाबाद सर्जन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ। सुजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्रेनर एवं ट्रेनी दोनों ही लोग जनरल सर्जन होंगे। इसके अलावा ट्रेनर में विश्व प्रसिद्ध एनोरेक्टल सर्जन एवं प्रशिक्षु व जनरल सर्जन होंगे। जब प्रशिक्षु इस फेलोशिप कोर्स को करके जाएंगे, तो मरीजों को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर इलाहाबाद सर्जन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ। संजय सिंह एवं संयुक्त सचिव डॉ। संतोष सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण फैलोशिप कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को लेजर विधि रोबोटिक तकनीक एवं दर्द रहित जटिल सर्जरी के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। फेलोशिप कोर्स के आयोजक अध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल एवं आयोजक सचिव डॉ। वैभव श्रीवास्तव हैं।