द्वारचार के दौरान पटाखा छोड़े जाने से भड़का हाथी

छह वाहनों को कर दिया क्षतिग्रस्त, मच गई भगदड़

सरायइनायत थाना क्षेत्र के समरस्सापुर गांव में शुक्रवार की रात द्वारचार के दौरान पटाखा बजते ही शोभा बढ़ाने के लिए आया हाथी बारात की रंगत दस मिनट में खराब कर दिया। हाथी के भड़कने से वहां दहशत का माहौल बन गया और आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि महावत ने किसी तरह उस पर काबू पाने में कामयाब हो गया।

शुक्र है किसी की नहीं गई जान

प्रभारी निरीक्षक सराय इनायत ने बताया कि नरायनपुर के पास समरस्सापुर गांव में शुक्रवार रात एक बारात आयी हुई थी। द्वारचार के दौरान बारात की शोभा बढ़ाने आए हाथी एवं घोड़े पर सवार लोग डीजे की धुनपुर बाराती डांस कर रहे थे। इसी बीच बारात की शोभा बढ़ाने वाले ने पटाखा छुड़ाया तो हाथी बेकाबू हो गया। देखते ही देखते बेकाबू हाथी ने आस-पास मौजूद वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लगा। हालांकि भला हो महावत की किसी तरह उस पर काबू पाने में कामयाब हो गया और शांत होने के बाद उसे लेकर वहां से चला गया। हाथी ने चार कार एवं कई बाइक एवं झोपड़ी को नष्ट कर दिया। इस दौरान बाराती और घराती दहशत में रहे। शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई।