प्रयागराज ब्यूरो । हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम का सीलिंग और वसूली अभियान जारी है। शनिवार को भी विभाग के द्वारा बकाएदारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। कटरा एवं अल्लापुर जोनल कर अधीक्षकों के नेतृत्व में टीम बकाएदारों के घर पहुंची।

अभियान और तेज करेंगे अफसर
दरवाजे पर भवन सील करने के लिए पहुंची टीम को देखकर बकाएदारों के होश फाख्ता हो गए। घर सील होने के डर से लोग पहले टैक्स जमा करने के लिए वक्त देने की डिमांड करने लगे। टीम के नहीं मानने पर उनके जरिए बकाया पैसा जमा किया गया। किसी ने चेक दिया तो कोई हार्ड कैस वहीं कुछ के जरिए ऑनलाइन बकाया हाउस टैक्स जमा किया गया। इस तरह टीम के द्वारा कुल 37 लाख 38 हजार रुपये की बकाया हाउस टैक्स वसूली की गई। इस अभियान का नेतृत्व खुद मुख्य कर निरीक्षण पीके द्विवेदी द्वारा किया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कहा कि बकाएदार हाउस टैक्स समय से जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में भवनों को सील कर दिया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी बकाएदार भवन स्वामी की होगी। कहा कि पर्याप्त समय दिए जाने के बावजूद लोग बकाया हाउस टैक्स जमा करने के लिए आगे नहीं आए। अब जब कार्रवाई की जा रही तो वे हाउस टैक्स जमा करने के लिए वक्त मांग रहे हैं। ऐसे में उन पर यह विश्वास नहीं किया जा सकता कि वक्त देने पर वह बकाया हाउस टैक्स जमा ही करेंगे।