परेड मैदान पर तेरह हजार लोगों ने एक साथ किया योगा

युवा, बुजुर्ग, बच्चे सबने एक्सप‌र्ट्स से सीखीं बारीकियां

ALLAHABAD: विश्व योग दिवस के मौके पर पूरा शहर योगमय हो गया। सिटी में जगह-जगह योग शिविर लगाए गए, परेड ग्राउंड पर हुए आयोजन में एक साथ तेरह हजार लोगों ने शिरकत की। कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल की अगुवाई में हुए कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबकास्टिंग के माध्यम से संबोधित किया और लाइव देखा भी।

बारिश से रही राहत

हल्की बूंदा-बांदी के बीच योग गुरु आनंद गिरि ने योग कराया। प्रभारी डीएम सैमुअल पाल एन, एडीजी, आईजी, एसएसपी, सेना, एयरफोर्स, आरएएफ, विधायक हर्ष बाजपेई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 101 वाहिनी आरएएफ शांतिपुरम में एक हजार जवानों ने परिवार समेत योग किया। संचालन हार्टफुलनेस संस्था ने किया। कावा अध्यक्ष मीतू सिंह चंद्रल, उप कमांडर दीपक कुमार, पवन कुमार, सिद्धार्थ सिंह, अरुण सिंह, केके सिंह, चंदन कुमार, रजनीश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

इन स्थानों पर भी आयोजन

मां माधुरी वेलफेयर फाउंडेशन में सचिव कमलेश यादव, दिनेश चौधरी, मनू श्रीवास्तव, शिवाशीष श्रीवास्तव, देवाशीष, कमलेश, सौम्या आदि ने योग किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ। अनिल जैन, उपाध्यक्ष डॉ। राकेश त्रिवेदी, महानगर प्रभारी विद्या सागर राय, अवधेश चंद्र गुप्ता, भानू प्रसाद तिवारी, शशि वाष्र्णेय ने आजाद पार्क में योगा किया। आईआईआईटी में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन हुआ। कार्यवाहक निदेशक प्रो। उमाशंकर तिवारी, संयोजक डॉ। अखिलेश तिवारी ने नियमित योगा का संकल्प लिया। प्रयाग संगीत समिति में चीफ गेस्ट डॉ। अनिल जैन रहे। यहां डॉ। बीबी अग्रवाल, इलाहाबाद राज्य विवि के कुलपति प्रो। राजेंद्र प्रसाद, मेयर अभिलाषा गुप्ता, विधायक हर्ष बाजपेई, राकेश त्रिवेदी, अरुण अग्रवाल, अवधेश गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया।

योग की शक्ति बताई

खेलगांव पब्लिक स्कूल में नेशनल स्पो‌र्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ। यूके मिश्रा ने दो हजार से अधिक विद्यार्थियों व अभिभावकों को योग कराया। स्कूल निदेशक डॉ। आरसी श्रीवास्तव, प्रिंसिपल एमपी पांडेय मौजूद रहे। बेस्ट मेडिकल साल्यूशन पत्रिका व रोटरी इलाहाबाद की ओर से रोटरी ट्रैफिक पार्क में योग प्रशिक्षक पंकज मिश्रा व कोमल जायसवाल ने योगा कराया। पत्रिका निदेशक गोपाल रस्तोगी, शाद उस्मानी, डॉ। यति मिश्रा, डॉ। राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। डीएसए ग्राउंड पर एनसीआर के डीआरएम संजय कुमार पंकज व एडीआरएम सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग किया। मुख्यालय में एनसीआर जीएम एमसी चौहान के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में योगाचार्या डॉ। अनुपमा सिंह ने सभी को योग कराया। भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से जिले में 111 केंद्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विवि कीटगंज शाखा की ओर से कटरा काशी विशंभर सत्कार भवन कटरा में लोगों ने योग किया। प्रो। रमा सिंह ने सभी को संबोधित किया।