प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री सिद्धपीठ समया देवी मंदिर कटघर में आज विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शिष्यों और श्रद्धालुओं ने परिवार सहित शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के प्रधान पुजारी महंत योगी सत्यम महराज ने बताया कि रविवार सुबह से मंदिर परिसर में पूजन, हवन चल रहा है। दोपहर करीब 12 बजे 21 कन्याओं का पांव धुलकर उनको चंदन और महावर लगाकर चुनरी ओढ़ाई गई। कन्याओं का पूजन किया गया और उनको खाना खिलाने के बाद दक्षिणा दी गयी। शाम छह बजे से मंदिर परिसर और बाहर सड़क पर कुर्सी, मेज लगाकर शिष्यों और श्रद्धालुओं को बैठाकर खाना खिलाया गया।

स्वामी योगी सत्यम ने बताया कि समया माई मंदिर पर पिछले 19 वर्ष से लगातार विशाल भण्डारे का आयोजन हो रहा है जिसमें आसपास के जिलों कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने बताया कि सिद्धपीठ होने से मंदिर पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। शाम चार बजे से शुरू भण्डारा देर रात तक चलता रहा जिसमें हजारों लोगों ने परिवार सहित शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख लोगों में उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, महापौर गणेश केसरवानी, इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार त्रिपाठी, पार्षदों में पवन श्रीवास्तव, पार्षद नीरज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद सोनकर, निखिल केसरवानी, गोपाल जी केसरवानी, विष्णु पाण्डेय पुजारी, विनीत, पिंकी सोनकर, संध्या, महिमा सहित अन्य प्रमुख लोग थे।