प्रयागराज (ब्यूरो)।चोरी की दो दर्जन बाइक बरामद करने के साथ सिविल लाइंस और कर्नलगंज पुलिस ने टाइगर गैंग का खुलासा किया था। इसके सरगना समेत छह गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जेल भेजे गए बदमाशों में विवेक पाल उर्फ टाइगर निवासी पयागपुर थाना मांडा, इंद्र बहादुर पाल, विजय ङ्क्षबद निवासी ङ्क्षसकी खुर्द मेजा, अर्जुन ङ्क्षसह निवासी तरांव कोरांव, मनीष कुमार निवासी आइटीआइ गेट नैनी थाना औद्योगिक क्षेत्र व धर्मेंद्र कुमार निवासी बरहा कला थाना मांडा शामिल है। एसएसपी द्वारा इस गैंग का खुलासा रविवार को किया गया था। बताया गया था कि गैंग 2020 से शहर व आसपास के एरिया में एक्टिव था। बरामद बाइक के अतिरिक्त भी दर्जन भर से अधिक चोरी की बाइक गैंग फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों के हाथ बेच चुका है। अब पुलिस इन बदमाशों के द्वारा बेची गई बाइक के खरीदारों का पता लगाने में जुट गई है। गैंग के सरगना से लेकर गुर्गों व उनके परिजनों के पास 2020 के बाद हुई इनकम की डिटेल जुटायी जायेगी। सम्पत्तियों की डिटेल खंगालने के लिए पुलिस ने कदम बढ़ा दिया है। चोरी के जरिए कमाई गई दौलत से बनाई गई सम्पत्तियों को पुलिस कुर्क कराने का काम करेगी।

टाइगर गैंग व उसे गुर्गों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसकी प्रोसीडिंग शुरू कर दी गई है। सारे डिटेल खंगालने के बाद गैंग पर गैंगेस्टर का मामला दर्ज किया जाएगा।

अजय कुमार

एसएसपी प्रयागराज