-जारी है मुंबई रूट की ट्रेनों का कैंसिलेशन

-शनिवार को नहीं आई कई ट्रेनें

ALLAHABAD: जून में मुंबई रूट पर इटारसी जंक्शन का आरआरआई पैनल जला तो एक महीने तक मुंबई रूट बंद रहा। वहीं, चार अगस्त को मुंबई रूट पर ही हरदा के पास कामायनी और जनता एक्सप्रेस डिरेलमेंट के बाद ट्रैक मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन कुछ कमियों की वजह से खतरा अब भी बरकरार है। इस वजह से ट्रेनों के कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है, जो नासिक कुंभ पहुंचने वाले लोगों के लिए अड़चन साबित हो रहा है।

अब रैक ही नहीं मिल रही

रेलवे ने 19 अगस्त से मुंबई रूट पर पहले की तरह ट्रेनों को दौड़ाने और डिरेलमेंट के बाद ट्रैक मेंटीनेंस वर्क पूरा करने का दावा किया था। मगर, ट्रैक के नीचे से मिट्टी बहने के कारण नासिक होते हुए मुंबई जाने और नासिक-मुंबई से आने वाली ट्रेनों का कैंसिलेशन बढ़ा दिया गया। तकनीकी प्रॉब्लम अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। वहीं, रैक की कमी की भी समस्या रेलवे के सामने खड़ी हो गई है, जिसकी वजह से शनिवार को करीब आधा दर्जन ट्रेनें इलाहाबाद नहीं पहुंची। रेलवे अधिकारी ट्रेनों के कैंसिलेशन का कारण तकनीकी प्रॉब्लम बता रहे हैं।

आज नहीं आएंगी ये ट्रेन

11061- पवन एक्सप्रेस

11015- कुशीनगर एक्सप्रेस

12542- संतकबीर धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

13201-राजेंद्र नगर पटना जनता एक्सप्रेस

12150- पटना-पुणे एक्सप्रेस

15484- सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस