जाम में फंसी यात्री ही नहीं मरीज भी रहे काफी परेशान

PRATAPGARH : जेल रोड क्रा¨सग पर पंजाब मेल के खड़ी हो जाने से राहगीर 15 मिनट तक जाम में फंसे रहे। जाम में दो एंबुलेंस भी फंस गई थी। एंबुलेंस में मौजूद मरीज को जाम खुलने तक दिक्कत का सामना करना पड़ा।

जाम में फंसी दो एंबुलेंस

अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल के गुजरने के दौरान जेल रोड क्रा¨सग का बैरियर बंद था। ट्रेन क्रा¨सग पर पहुंची तो अचानक धीरे होकर खड़ी हो गई। लगभग 15 मिनट तक ट्रेन क्रा¨सग पर खड़ी रही। इससे बैरियर बंद होने से दोनों ओर काफी दूर तक जाम लग गया। दो एंबुलेंस भी फंस गई थी। हर कोई यह जानने का प्रयास करने लगा रहा कि आखिर ट्रेन क्रा¨सग पर क्यों खड़ी है। कुछ लोग यह चर्चा करने लगे कि इंजन का ब्रेक खराब हो गया है। लगभग 15 मिनट बाद ट्रेन स्टेशन की ओर रवाना हुई, तब कहीं जाकर जाम में फंसे लोग गंतव्य की ओर जा सके। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक केएन शर्मा ने बताया कि चेन पु¨लग के कारण ट्रेन खड़ी हो गई थी।