प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एक ट्रक लुटेरे ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो ट्रक लुटेरा घायल हो गया। घटना शंकरगढ़ एरिया की है। पुलिस को लखनौटी गांव में ट्रक लुटेरे के होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने गांव के बाहर घेराबंदी कर दी। इस दौरान ट्रक लुटेरा बाइक से निकला। पुलिस ने उसे रोका। ट्रक लुटेरे ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया। पुलिस वाले तो बच गए मगर पुलिस की गोली से ट्रक लुटेरा घायल हो गया। घायल लुटेरे को एसआरएन में भर्ती कराया गया है।

पकड़े जा चुके हैं तीन लुटेरे
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास से 28 फरवरी की रात को एक ट्रक चोरी किया गया था। लुटेरों ने चालक को बंधक बना लिया था। इसके बाद ट्रक लेकर भाग निकले थे। मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में शातिर ट्रक लुटेरा गैंग के डिप्टी सरगना अकील, महमूद खां और मो.नदीम को शंकरगढ़ पुलिस ने दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। अकील प्रतापगढ़ के सांगीपुर, महमूद खां श्रावस्ती जिले के हरिदत्त नगर और मो.नदीम प्रतापगढ़ के लीलापुर का रहने वाला है। तीनों ने चोरी के दो ट्रक पुलिस को बरामद कराया था।

पुलिस पर की फायरिंग
पकड़े गए गैंग के एक सदस्य गुफरान के बारे में शंकरगढ़ पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि वह लखनौटी गांव में है। वह कहीं भागने की फिराक में है। जिस पर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, दारोगा शिवकुमार यादव, दरोगा कृष्णकांत पांडेय और सिपाहियों की टीम ने लखनौटी पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद उस रास्ते से गुफरान खान निकला। पुलिया क्रास करते ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक छोड़कर गुफरान खेत से होकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो गुफरान ने तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिससे गुफरान घायल हो गया। पुलिस ने घायल गुफरान को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।

अभी सरगना की है तलाश
शंकरगढ़ पुलिस को ट्रक चोरी के मामले में अभी गैंग के सरगना शकील और दो अन्य सदस्यों की तलाश है। सरगना शकील सांगीपुर का रहने वाला है। सरगना शकील का छोटा भाई अकील दो साथियों के साथ पकड़ा जा चुका है।

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के पास से एक ट्रक 28 फरवरी की रात चोरी किया गया था। इस मामले में ट्रक लूटने वाले गैंग के डिप्टी सरगना समेत तीन को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को एक सदस्य गुफरान को गिरफ्तार किया गया। गुफरान ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में गुफरान घायल हो गया।
ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर शंकरगढ़