प्रयागराज ब्यूरो । झूंसी निवासी अरविंद सिंह ने राशिद और उसके भाई आसिफ के खिलाफ 34 लाख 58 हजार रुपये ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि भोपाल में प्लाटिंग के नाम से कंपनी के 2017 में संपर्क में आए। दो लाख रुपये एडवांस जमा किए। उस वक्त उनकी बड़ी बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। उसकी शादी के लिए एक कार की बुकिंग की। दूसरी बेटी की शादी के लिए प्लॉट के नाम पर लाखों रुपये जमा किए। कुल 34 लाख रुपये जमा किए लेकिन कंपनी भाग गई। इसी तरह मीरापट्टी धूमनगंज के इसरार अहमद ने राशिद, आसिफ और जावेद इकबाल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इनका आरोप है कि जमीन लेने के लिए 10 हजार रुपये एडवांस जमा किए। तीन लाख 60हजार रुपये में सौदा हुआ। दो लाख रुपये चेक से दिए। इसके बाद बाकी रुपये जमा किया लेकिन जमीन नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि शासन सिटी से जुड़े सभी मामलों की जांच आर्थिक अपराध शाखा की टीम कर रही है।

By: Inextlive | Updated Date: Fri, 10 Mar 2023 00:02:35 (IST)