एनएसयूआई ने लेटर भेजकर यूजीसी व केन्द्रीय एजुकेशन मिनिस्ट्री में दर्ज करायी शिकायत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पर पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज का मसला यूजीसी और सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्ट्री तक पहुंच गया है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने दोनों ही संस्थानों को पत्र भेजकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी है। एनएसयूआई की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कंप मच गया गया।

ऑफलाइन क्लास की कर रहे थे मांग

बीते मंगलवार को इंकलाबी छात्र मोर्चा की तरफ से सैकड़ों स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस के संचालन, लाइब्रेरी खोलने व हॉस्टल में प्रवेश की मांग को लेकर कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे थे। जहां सुरक्षाकíमयों ने स्टूडेंट्स को रोका तो वह नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए थे। करीब एक घंटे बाद कुलपति अपने कार से कमिश्नर से मिलने के लिए निकलीं तो स्टूडेंट्स कार के सामने जमीन पर ही लेट गए। इसके बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे कई स्टूडेंट्स को को मामूली चोटें भी आईं। ऐसे में अभिषेक ने यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर शिकायत की। आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन स्टूडेंट्स की आवाज को पुलिस के दम पर दबा रहा है। साथ ही मांगों को पूरा करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को आदेश जारी करने की अपील की। पत्र में यह भी कहा गया कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो अपना आन्दोलन जारी रखेंगे।