प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (यूआईएमएस), मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व एसोसिएशन ऑफ़ ऑटोलारिंगोलॉजिस्ट्स ऑफ़ इंडिया की प्रयागराज शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 40वें वार्षिक अधिवेशन यूपी एओआईकॉन 2023 का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों को सम्मानित एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम एवं अनुदेशात्मक पाठ्यक्रम आयोजित किए गए। वर्कशॉप अधिवेशन के अंतिम दिन नाक, कान और गले से संबंधित रेडियोलोजी विशिष्ट पाठ्यक्रम कराया गया। जिसमें कान के सी टी स्कैन के बारे बेंगलुरु के सुप्रसिद्ध डॉ निलेश महाजन ने वृस्तित विवरण दिया।

बताया गया जांच का महत्व
नाक के सी टी स्कैन का विवरण प्रयागराज के डॉ उदभव माहेश्वरी द्वारा दिया गया एवं नाक, कान और गले से संबंधी एमआरआई को डॉ पंकज कामरा ने समझाया। मुंबई के डॉ किनशुक चैटर्जी ने थायरॉइड की गठान के सम्बंध में सोनोग्राफी जांच और एफएनएसी जांच का महत्व समझाया तथा डॉ पुशान ने इंटरवेन्शनल रेडियोलोजी का नाक कान गले के वैस्कुलर ट्यूमर के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही एलर्जी एवं एलर्जी के इलाज संबंधी अनुदेशात्मक पाठ्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रयागराज के प्रोफेसर डॉ आलोक चंद्रा ने श्वास नली संबंधी एलर्जी पर अपने विचार रखे। प्रोफेसर डॉ मंगल सिंह द्वारा नाक की एलर्जी(एलर्जिक राइनिटिस) के उपचार संबंधी विशिष्ट निर्देश बताये गए।

सर्जन्स ने प्रस्तुत किए रिसर्च पेपर
वर्कशॉप में कुल 17 स्नातकोत्तर शोधपत्र, 40 स्नातकोत्तर पोस्टर, 15 जूनियर कंसलटेंट शोधपत्र, 4 सर्जिकल वीडियो प्रस्तुत हुए। श्रेष्ठ स्नातकोत्तर शोधपत्र का प्रथम पुरस्कार डॉ शज़ीला, द्वितीय पुरस्कार डॉ पार्थ चोपड़ा, तृतीय पुरस्कार डॉ गार्गी जैन को दिया गया, श्रेष्ठ स्नातकोत्तर पोस्टर का प्रथम पुरस्कार डॉ शालिनी मौर्य, द्वितीय पुरस्कार डॉ अपूर्व श्रीवास्तव, तृतीय पुरस्कार डॉ आकांक्षा सिंह को दिया गया, इसके अतिरिक्त यूपी एओआईकॉन की सामान्य निकाय की बैठक (जनरल बॉडी मीटिंग) भी आयोजित की गई जिसमे नये अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, सचिव डॉ रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष चुने गए। 2023-24 प्रेसिडेंट इलेक्ट के लिये यूपी एओआईकॉन 2023 के आयोजक सचिव डॉ प्रभात श्रीवास्तव को चुना गया। यूपी एओआईकॉन के जर्नल सचिव डॉ सुमित शर्मा को कुशल संचालन के लिए धन्यवाद प्रस्तावित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ। एलएस ओझा, डॉ मंगल सिंह, डॉ मनीका सलूजा, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष राय, डॉ शशांक ओझा, डॉ कार्तिकेय मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।