लेट मैरिज व लेट प्रेगनेंसी में बढ़ जाते हैं डायबिटीज के चांसेज

यूपी एपीकॉन 2016 में कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे रिनाउंड डॉक्टर्स

ALLAHABAD: आजकल की लाइफ स्टाइल में देर से शादी और फिर प्रेगनेंसी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इससे डायबिटीज के चांसेज बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही लेट प्रेगनेंसी से होने वाले बच्चे को भविष्य में डायबिटीज समेत मोटापे और दूसरी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे कई अन्य सवालों के जवाब एमएलएन मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित स्वर्ण संगम एवं यूपी एपीकॉन 2016 में मिलेंगे। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की एचओडी व एंडोक्राइनोलाजिस्ट डॉ। सरिता बजाज ने बताया कि इस आयोजन में देश ही नहीं, विदेशों से भी डॉक्टर्स शिरकत करेंगे।

रिनाउंड फिजीशियन लेंगे हिस्सा

उन्होंने बताया कि मेडिसिन विभाग के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में स्वर्ण संगम 2016 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आयोजन शुक्रवार को प्रीतमदास सभागार में सुबह आठ बजे से होगा। इसमें मेडिकल कॉलेज से पासआउट चार सौ एमडी मेडिसिन डॉक्टर्स भाग लेंगे। इसमें पुराछात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन शाम पांच बजे कान्हा श्याम में गर्भावस्था में मधुमेह विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। जिसमें बांग्लादेश से डॉ। फारुक पठान, युगांडा से डॉ। सिल्वर बहेनडेका, श्रीलंका से डॉ। न्योएल सोमसुंदरम, डॉ। उदिथा, नेपाल से डॉ। राबिन मस्की समेत 150 डॉक्टर्स शिरकत करेंगे।

मेडिसिन एडवांसमेंट पर होगी बात

उप्र एसोसिएशन ऑफ फिजीशियंस ऑफ इंडिया के 34वें अधिवेशन में 15 और 16 अक्टूबर को होटल कान्हा श्याम में फोरडी प्रिवेंशन इन मेडिसिन पर चर्चा होगी। जिसमें दवाओं के एडवांसमेंट पर डॉक्टर्स अपनी राय देंगे। इसके अलावा आर्थराइटिस, न्यूरोलाजी, आंकोलाजी समेत प्रत्येक विधा पर भी डॉक्टर्स लेक्चर देंगे। इसमें एपीआई के सचिव डॉ। मंगेश तिवास्कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही यूएसए से डॉ। रोमेश खरडोरी, डॉ। नैंसी खरडोरी, हैदराबाद से डा। राकेश सहाय, डॉ। मनीषा, डॉ। वाईपी मुंजल आदि विशेष आकर्षण होंगे। शुक्रवार सुबह प्रीतमदास सभागार में होने वाले उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि जस्टिस आरके अग्रवाल होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व कार्यक्रम संरक्षक डॉ। एसपी सिंह, आर्गनाइजिंग चेयरपरसन डॉ। मनोज माथुर, डॉ। अनुभा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी डॉ। शांति चौधरी मौजूद रहीं।