बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था को लेकर सभी DIOS को जारी हुए निर्देश

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बोर्ड मुख्यालय में की मीटिंग

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन किया। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। यूपी बोर्ड मुख्यालय में उन्होंने नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी जिलों के डीएम व कमिश्नर को सौंपी। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है।

सचल दल में महिला होना अनिवार्य

बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर औचक निरीक्षण के लिए तैयार कराए जाने वाले सचल दल में महिला शिक्षक का होना अनिवार्य है। सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर किसी भी दशा में सचल दल या निरीक्षण दल में पुरुष मेंबर्स के द्वारा बालिकाओं की तलाशी नहीं की जाएगी। इसके साथ ही जिन केन्द्रों पर बालिका परीक्षा अनुदानित की गई है, वहां पर महिला कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। परीक्षा कार्य में लगे अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों को शासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई है। मीटिंग में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शैल यादव के साथ ही अपर शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय में मेरठ, बरेली, इलाहाबाद, वाराणसी के साथ ही सभी जिलों के डीआईओएस मौजूद रहे।

फैक्ट फाइल

हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 34,04,715 छात्र शामिल होंगे

छात्रों की संख्या 19,00,767 व छात्राओं की संख्या 15,03,048

इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 26, 56,319

बालकों की संख्या 14,27,431 व बालिकाओं की संख्या 12,28,888

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या 60,61,034

बाक्स

ऐसे होगी परीक्षा की निगरानी

प्रत्येक दस से 12 परीक्षा केन्द्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी

अति संवेदनशील केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे

परीक्षा केन्द्रों के आस पास भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी

प्रबंधकों को किसी भी स्थित में परीक्षा अवधि में केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिए जाएगा

जिस विषय की परीक्षा है उस दिन उस विषय से संबंधित अध्यापक की डयूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में नहीं लगेगी

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जो विभागीय नियम एवं निर्देश हैं वे पर्याप्त है। आवश्यकता इस बात की है कि उन नियमों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ लागू किया जाए।

जितेन्द्र कुमार

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा