माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शासन को तिथियों को लेकर भेजा प्रस्ताव

शासन की मुहर लगने के बाद जारी होंगी प्रैक्टिकल की तिथियां

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में यूपी बोर्ड तेजी से लगा हुआ है। हालांकि बोर्ड परीक्षा की तिथियों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बोर्ड की ओर से संभावित तिथियां निर्धारित कर शासन को भेज दी गई है। शासन की मंजूरी मिलते ही इन तिथियों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से संभावित की गई तिथियों के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 22 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक संचालित किए जाएंगे। अगर शासन की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया तो इन्हीं तिथियों पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित होगी।

पचास प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं तैयार

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को तैयार करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। बोर्ड की सचिव शैल यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार कुल छह करोड़ 27 लाख कापियों को तैयार कराया जा रहा है। इसमें से पचास प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं इलाहाबाद, रामनगर, रामपुर, लखनऊ में स्थित गर्वनमेंट प्रेस में छप कर तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं के भेजने का क्रम भी जारी है। इसके साथ ही सभी जिलों के डीआईओएस से निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां के परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण प्रत्येक दशा में 28 नवम्बर तक फाइनल करके उसकी सूचना बोर्ड को दे। जिससे परीक्षा के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी पूरी की जा सके।