केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने झलवा में सम्बोधित की जनसभा

ALLAHABAD: अल्पसंख्यक मतों को लेकर पार्टियों द्वारा किए जा रहे दावों को चुनाव आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए। यह हद दर्जे की राजनीति है। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने बुधवार शाम झलवा में भाजपा पश्चिमी विधानसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कोई अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक नही सभी देश के नागरिक हैं। उन्होंने सपा और कांग्रेस के गठबंधन को अनैतिक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पांच साल बहुमत की सरकार चलाने के बाद अकेले लड़ने का विश्वास होना चाहिए था।

देश आगे बढ़ रहा तो यूपी पीछे क्यों

उन्होंने कहा कि लोगों के गलत प्रचार के कारण कुछ संप्रदाय बीजेपी से दूर हैं। बीजेपी मुस्लिमों को जोड़ने का प्रयास करेगी। वह भी देशभक्त हैं और विभाजन के बाद देश छोड़कर नही गए। उन्होंने कहा कि हर फेज के मतदान में बीजेपी आगे है और लोगों के सामने मुद्दा है कि देश की आगे बढ़ रहा है तो यूपी पीछे क्यों। उन्होंने ट्रिपल तलाक पर विरोधी दलों को घेरते हुए उनसे राय देने की अपील की। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।