ALLAHABAD: यूपीपीएससी की पीसीएस मेंस 2017 की परीक्षा टाल दी गयी है। यह परीक्षा 17 मई से प्रस्तावित थी। आयोग के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र उपाध्याय के मुताबिक पीसीएस प्री का विवाद अभी सुप्रीम कोर्ट में है। इसे लेकर आयोग और अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए हैं। मामले की पहली सुनवाई 14 मई को होगी। ऐसे में परीक्षा कराना पॉसिबल नहीं है। आयोग के पास दो ही विकल्प थे या तो वह प्री परीक्षा के परिणाम में संशोधन कर दे अथवा अब सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेकर मेंस की परीक्षा करवाये। फिलहाल सभी की निगाह अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर है।


30 मार्च को आया था फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 मार्च को फैसला दिया था कि पीसीएस प्री के एक सवाल को निरस्त करते हुए दो के जवाब बदल दिए जाएं।

इस आदेश के बाद से ही मेंस की परीक्षा दोबारा टलने के आसार बन गये थे।

पहले तो प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करने में ही लेटलतीफी हुई।

इसके बाद 17 मार्च को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर इसे 17 मई 2018 किया गया था


पीसीएस 2017 से जुड़े तथ्य

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री 2017 का परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया था।

इसकी प्रारम्भिक परीक्षा 24 सितम्बर 2017 को हुई थी।

21 जनपदों में करवायी गयी थी यह परीक्षा

परीक्षा में 677 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 14,032 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

प्री-परीक्षा में कुल 4,55,297 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

इसमें से 2,46,654 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुये थे

UPPSC cancels 2017 PCS Mains exams schedule