थर्सडे को यूनिवर्सिटी अधिकारियों और आंदोलनरत छात्रों में जमकर नोकझोंक

बार-बार बवाल से भड़के पुलिस अफसर, बोले, बातचीत से सुलझाएं मामला

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आए दिन हो रहे बवाल से पुलिस अधिकारी भी तंग आ गए हैं। थर्सडे को उनकी झल्लाहट सामने भी आ गई। एक बार फिर कुलपति कार्यालय पर हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने यूनिवर्सिटी को चेतावनी दी कि वे मामले को बातचीत से सुलझा लें, हम बार-बार फोर्स नहीं उपलब्ध करा सकते। इस बीच यूनिवर्सिटी अधिकारियों और आंदोलनरत छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ। पुलिस को छात्रों को कुलपति कार्यालय से हटाने में हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा।

समस्याओं का अंबार

निष्कासन और निलंबन के बाद छात्रसंघ भवन पर क्रमिक अनशन पर बैठे अनशनकारी छात्रों ने कहा कि इविवि के हॉस्टलों में समस्याओं का अंबार है। कक्षाएं नहीं चल रही हैं। कुलपति छात्रों की समस्याओं को सुनने से दूर भाग रहे हैं। इसी बात पर चीफ प्रॉक्टर और छात्रों में तीखी नोकझोंक हुई। प्रदर्शन में आनंद सिंह, सूर्य प्रकाश मिश्रा, निवर्तमान उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, संयुक्त सचिव श्रवण कुमार जायसवाल, अमित सिंह, आनंद दुबे, विकास, कपिल त्रिपाठी आदि छात्र शामिल रहे।