मतदाता दिवस पर डीएम ने गुब्बारा उड़ाकर लोगों को निर्भीक होकर मतदान के लिए किया गया प्रेरित

ALLAHABAD: मतदान करना सभी का हक और जिम्मेदारी है। सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें। डीएम संजय कुमार ने यह बात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कही। वह संगम तट पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर पश्चिमी और दक्षिणी में सबसे कम मतदान होता है, जिसमें वृद्धि करने के लिए मतदाताओं को 23 फरवरी को घर से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचना होगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में गुब्बारा उड़ाकर सबको मतदान का संदेश दिया गया। इसके पूर्व उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी के संदेश को पढ़कर सुनाया।

अभिन्न बने ब्रांड एंबेसडर

इस वर्ष मतदाता जागरुकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर अर्जुन अवार्डी शटलर अभिन्न श्याम गुप्ता, रेडएफएम के आरजे गोविंद को यूथ आइकॉन बनाया गया। गायक मनोज गुप्ता ने अपने गीत को युवाओं को प्रेरित किया। धर्मगुरुओं में मौलाना मिसवाह, लखविंदर सिंह, खेरन आशीष खंडेलवाल और आनंद गिरि ने धर्म संप्रदाय से उठकर वोट करने की अपील की। इस दौरान आरएएफ के कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल, सीडीओ आंद्रा वामसी, एडीएम ई महेंद्र कुमार राय आदि उपस्थित रहे।