प्रयागराज (ब्यूरो) इस समय जिले की 12 विधानसभा में 46 लाख से अधिक वोटर हैं और निर्वाचन आयोग को इतने ही पेयर ग्लब्ज खरीदने की जिम्मेदारी दी गई है। यह ग्लब्ज प्लास्टिक पन्नी के होंगे और प्रत्येक मतदाता को प्रोवाइड कराए जाएंगे। मतदाता को पोलिंग बूथ के भीतर जाने से पहले यह ग्लब्ज दे दिए जाएंगे और इन्हें पहनकर ईवीएम का बटन दबाएगा। बाहर आने के बाद इस ग्लब्ज को डस्ट बिन में डाल दिया जाएगा। ऐसा करने से ईवीएम मशीन के जरिए सक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

मतदान कार्मिकों को मिलेगा रबर ग्लब्ज
इसी तरह मतदान कार्मिकों को भी रबर ग्लब्ज दिए जाने हैं। यह ग्लब्ज बड़ी संख्या में खरीदे जा रहे हैं और प्रत्येक कार्मिक को एक पेयर दिया जाएगा। जिससे वह संक्रमण का शिकार न हो जाए। मतदान प्रक्रिया से लेकर वोट काउंटिंग तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। अधिकारियों का कहना है कि सामानों की खरीद की जा रही है और जल्द ही से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इनको घर से देना होगा वोट
ग्लब्ज की सुविधा सामान्य वोटर्स को दी जाएगी। जो वोटर्स कोरोना संक्रमित होंगे उनको पोस्टल बैलेट के जरिए ही वोट डालना होगा। अधिकारियों का कहना है कि आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित को पोलिंग बूथ तक जाने की अनुमति नही दी जाएगी। इसी तरह दिव्यांगों और बुजुर्ग वोटर्स को भी पोस्टल बैलेट के जरिए ही वोट डालने की सुविधा इस बार दी जा रही है। उनके लिए यह वैकल्पिक सुविधा होगी।

मार्केट को मिली राहत
विधानसभा चुनाव में 4602812 पेयर प्लास्टिक पन्नी के ग्लब्ज खरीदे जा रहे हैं। इनकी कीमत 60 पैसे प्रति पेयर निर्धारित की गई है। इसी तरह 20304 पेयर रबर के ग्लब्ज खरीदे जाने हैं। इनकी कीमत 6 रुपए प्रति पेयर रखी गई है। बल्क में सामान खरीदे जाने से मार्केट को भी राहत मिली है। क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर में ग्लब्ज की मार्केट बिल्कुल डाउन चल रही थी। मार्केट में व्यापारियों का माल डंप हो गया है।

मतदान के समय संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मतदाताओं को ग्लब्ज दिए जाएंगे। जो संक्रमित होंगे उनको पोस्टल बैलेट से वोट देने की सहूलियत दी गई है। पूरा चुनाव कोरोना प्रोटोकाल के निर्धारण के साथ होगा।
हर्षदेव पांडेय
एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज