कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कई को नामजद करते हुए इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ दर्ज किया मामला

ALLAHABAD: बेली कालोनी की एक वृद्ध महिला से इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कुल 15 लाख रुपये ठग लिए। जब महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंची। थाने से उसे समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया गया। जब कहीं से न्याय मिलता नहीं दिखा तो महिला कोर्ट पहुंची। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने संबंधित इंश्योरेंस कंपनी और उसके कई कर्मचारियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है।

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बेली कालोनी निवासी त्रिवेणी प्रसाद की सत्तर वर्षीय पत्‍‌नी सुधा भार्गव ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी की पालिसी ली है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उनके पास एक के बाद एक गारगिल, राहुल, अंकित, अनिकेत आदि का फोन आया। सभी का कहना था कि उनकी पॉलिसी 50 लाख की हो गई है। अब उन्हें इसके लिए टैक्स भरना होगा। फिर इन लोगों ने नई पालिसी, मेडिक्लेम ऑफर आदि के नाम पर दिल्ली के अलग बैंक खातों में कुल मिलाकर पंद्रह लाख रुपये जमा करा लिए। ये लोग कभी इंश्योरेंस कर्मचारी तो कभी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते थे। कोर्ट के आदेश पर कर्नलगंज थाने में इंश्योरेंस कम्पनी, अनिकेत, अंकित, गारगिल, राहुल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

वर्जन

कोर्ट के आदेश पर इंश्योरेंस कम्पनी समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

समीर सिंह, इंस्पेक्टर, कर्नलगंज